बांका: जिले के बौंसी प्रखंड के डहुआ गांव में गुरुवार की देर शाम गैस सिलेंडर के पाइप से गैस रिसाव होने की वजह से आग लग गई. हादसे में परिवार के पांच लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाया और घायलों को ऑटो से बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा ने घायलों का इलाज किया.
आग की चपेट में आकर मो. अफताब, बीबी शहनाज, मो. गुलजार, खय्याम अंसारी और इजहार अंसारी का चेहरा झुलस गया. मो. इजहार ने बताया कि उसका भाई खाना बनाने के लिए माचिस की तीली जलाकर गैस चालू किया था तभी पाइप में आग लग गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास बैठे पांचों लोग झुलस गए.
गैस एजेंसी के कर्मी नहीं देते जानकारी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ माह पहले गैस एजेंसी द्वारा डोर टू डोर पाइप और रेगुलेटर की सर्विसिंग के लिए कर्मी भेजने के नाम पर 250 रुपए लिए गए थे. पाइप और रेगुलेटर की जांच सिर्फ बाजार में की गई. पैसे लेने के बाद भी डहुआ गांव कोई नहीं आया. ग्रामीणों का आरोप है कि गैस एजेंसी द्वारा सुरक्षा संबंधी जानकारी नहीं दी गई, अगर जानकारी दी जाती तो हादसा नहीं होता.