बांका: जिले में 18 मई को चांदन नदी पर छापेमारी करने गए जिला खनन अधिकारी महेश्वर पासवान सहित पूरी टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया था. इस मामले में खनन अधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनोडी गांव के पास चांदन नदी के पास छापेमारी करने गये थे तभी खनन माफियाओं ने उनके ऊपर हमला कर फरार हो गए थे.
बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज
खनन माफियाओं के खिलाफ बुधवार को बांका सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसमें 34 नामजद और 56 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं. नामजद में मजलिशपुर निवासी पप्पू यादव, गुंजन यादव, सौरव यादव, विभीषण यादव, राजन यादव, लखनौडी के प्रदीप यादव, मोहन यादव, बलारपुर निवासी सह सरपंच संभू मंडल, प्रकाश राणा, लक्ष्मण राणा, अमरनाथ भारती, सहित 34 का नाम शामिल है.
जल्द ही दोषी पर होगी कार्रवाई
प्राथमिकी में तीन करोड़ 36 लाख के बालू चोरी का मामला दर्ज हुआ है. इसके अलावा 20 लाख 37 हजार 600 रुपये जुर्माने की राशि तय की गई है. कुल मिलाकर तीन करोड़ 56 लाख 45 हजार रुपये सभी व्यक्तियों के ऊपर लगाये गए हैं. जो नियमानुसार भुगतान करना होगा. इस संबंध में खनिज विकास अधिकारी के दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही साथ अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही दोषी पर कार्रवाई होने के साथ ही समुचित गिरफ्तारी भी की जाएगी.