बांका: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनहर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिला प्रशासन इसका सख्ती से पालन कराने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पहली प्राथमिकी शंभूगंज थाने में दर्ज की गई है. वाहन पर भारतीय सबलोक पार्टी के राष्ट्रीय युवा महासचिव का नेम प्लेट लगा हुआ था. तत्काल वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
शंभूगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि शंभूगंज में भारतीय सबलोक पार्टी के राष्ट्रीय युवा महासचिव का नेम प्लेट लगा वाहन घूम रहा था. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की गई है. तत्काल शंभूगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
उल्लंघन करने पर कार्रवाई
एसपी ने बताया कि वाहन शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशहा निवासी अनीश कुमार सिंह के नाम पर है. उन्होंने कहा कि शंभूगंज में फ्लैग मार्च के दौरान वाहन पर नजर पड़ी. जांच के लिए वाहन को रोका गया था.
एसपी ने बताया कि पूरे जिले में प्रभावी तरीके से आदर्श आचार संहिता लागू है. सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करना है. जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.