ETV Bharat / state

बांका: दोहरे हत्याकांड में महिला के पति समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि सांगा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसमें एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है.

banka
banka
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:38 PM IST

बांकाः जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांगा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि मृत महिला सुमंती देवी के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें दमाद झाड़ू दास सहित उनके परिवार वालों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृत महिला के पिता के मुताबिक उसका दामाद झाड़ू दास सुमंती के साथ अक्सर मारपीट करता था. मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी.

नामजद अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज
उमेश दास ने थाने में दिए अपने बयान में बताया है कि घटना की जानकारी 19 दिसंबर को सुबह गांव के टोकन दास ने फोन पर दी. टोकन दास ने बताया गया था कि उनकी बेटी के साथ घुटिया के सुशेन्द्र मंडल की भी हत्या कर दी गई है. बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि मृत महिला के पिता उमेश दास ने दमाद झाड़ू दास के अलावा वासुदेव दास, छोटू दास, लीलू दास, सौदागर दास, उसकी पत्नी, भगत दास, संतोष दास, लाखो देवी और काजल देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.

एफएसएल टीम की ली जा रही मदद
वहीं सुरेंद्र मंडल के परिजनों ने भी उपरोक्त व्यक्तियों के ऊपर ही हत्या का आरोप लगाया था. थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल का पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार की देर रात ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि भागलपुर से आई है एफएसएल की टीम ने मृतक के पूरे घर की जांच की. इधर हत्या के बाद मृत महिला के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. ग्रामीण भी कुछ बताने को तैयार नहीं है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

बांकाः जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांगा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि मृत महिला सुमंती देवी के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें दमाद झाड़ू दास सहित उनके परिवार वालों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृत महिला के पिता के मुताबिक उसका दामाद झाड़ू दास सुमंती के साथ अक्सर मारपीट करता था. मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी.

नामजद अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज
उमेश दास ने थाने में दिए अपने बयान में बताया है कि घटना की जानकारी 19 दिसंबर को सुबह गांव के टोकन दास ने फोन पर दी. टोकन दास ने बताया गया था कि उनकी बेटी के साथ घुटिया के सुशेन्द्र मंडल की भी हत्या कर दी गई है. बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि मृत महिला के पिता उमेश दास ने दमाद झाड़ू दास के अलावा वासुदेव दास, छोटू दास, लीलू दास, सौदागर दास, उसकी पत्नी, भगत दास, संतोष दास, लाखो देवी और काजल देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.

एफएसएल टीम की ली जा रही मदद
वहीं सुरेंद्र मंडल के परिजनों ने भी उपरोक्त व्यक्तियों के ऊपर ही हत्या का आरोप लगाया था. थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल का पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार की देर रात ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि भागलपुर से आई है एफएसएल की टीम ने मृतक के पूरे घर की जांच की. इधर हत्या के बाद मृत महिला के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. ग्रामीण भी कुछ बताने को तैयार नहीं है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.