बांका (बेलहर): थाना क्षेत्र के कुरथिया गांव की आशा देवी पति अरुण कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जमीन विवाद में वरुण कुमार सिंह, रूपम देवी और अभिषेक कुमार सिंह के खिलाफ मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पति को मिली परती जमीन
प्राथमिकी में आशा देवी ने लिखित बयान में बताया है कि मेरे पति दो भाई हैं. दोनों भाई में जमीन बंटवारा हुआ है. जिसमें मेरे पति को परती जमीन मिली है और पति के भाई वरुण कुमार सिंह को बना हुआ मकान मिला है.
मारपीट कर किया जख्मी
इसके एवज में परती जमीन पर घर बनाने के लिए मेरे पति को एक लाख 75 हजार रुपये देने की बात पंचायत में हुई थी. लेकिन वरुण कुमार सिंह ने अब तक मेरे पति को मात्र 45 हजार रुपया ही दिया. इसके बाद भी युक्त व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा और खंती से मारपीट कर जख्मी कर घर से बाहर निकाल दिया.
जांच में जुटी पुलिस
महिला ने बताया कि मुझे बचाने आए मेरे ससुर के साथ भी युक्त लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जख्मी के दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.