बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले के सिलजोरी पंचायत के पारही टोला में गुरुवार देर रात पूर्व मुखिया केलू यादव के परिवार के दो गुटों के बीच जमीन विवाद में जमकर खूनी (Fight In Land Dispute) संघर्ष हुआ. इस दौरान जिसमें दोनों पक्षों में लाठी, डंडे व पत्थरबाजी हुई. जिसमें तीन लोग सहित पांच महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं गंभीर रुप से जख्मी डमरूधर यादव की इलाज के दौरान अस्पताल में देवघर में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : बांका: केमिकल फैक्ट्री के समीप क्षत-विक्षत अवस्था में महिला का मिला शव
वहीं घटना की सूचना के बाद मौक पर पहुंची बांका पुलिस ने सभी जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट मामले में उमेश यादव, अजय यादव, संजय यादव, शंभू यादव को इलाज के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जीवलाल यादव और बैकुंठ यादव के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. दोनों परिवारों ने पिछले साल जनता दरबार में आवेदन दिया था. जिसपर दोनों पक्षों को अगले शनिवार को जमीनी कागजात के साथ बुलाया गया था. उससे पहले ही ये घटना हो गयी.
इसे भी पढ़ें : जिले के कुख्यात अपराधी की बांका में बदमाशों ने की हत्या
वहीं इस मामले पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार और एसडीपीओ प्रेमचंद सिह ने बताया कि दोनों पक्ष से आये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बांकी अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा. वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.