बांका: जिले के बौंसी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक महिला डाटा ऑपरेटर ने अपने ही कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने बौंसी थाना में प्रधान लिपिक के विरुद्ध शिकायत की है. बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने आरोपी प्रधान लिपिक मो. महमूद आलम को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप
बौंसी प्रखंड कार्यालय में आम दिनों की तरह महिला डाटा ऑपरेटर अपने कक्ष में काम कर रही थी. शुक्रवार को प्रधान लिपिक मो. महमूद आलम उसके कक्ष में पहुंचा और महिला को पकड़कर छेड़खानी करने लगा. महिला डाटा ऑपरेटर ममता शर्मा आप को बचाते हुए सीधे बाहर निकली और बौंसी थाना पहुंच गई. जहां महिला ने सारी आपबीती बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव को बताया. देर शाम राजेश कुमार यादव ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशिक्षु आईएएस
घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक रंजन बौंसी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपी प्रधान लिपिक मो. महमूद आलम से लंबी पूछताछ की. महिला ऑपरेटर के बयान के आधार पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.