ETV Bharat / state

बांकाः नहर की उड़ाही कराए बगैर मुखिया ने अधिकारियों से मिलीभगत कर निकाल ली राशि - मनरेगा पीओ नींबू लाल प्रसाद

महात्मा गांधी के नाम पर चल रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में लूट मची है. बांका जिला भी इससे अछूता नहीं है. ताजा मामला जिले के बौंसी प्रखंड स्थित असनाहा पंचायत की है. जहां नहर की उड़ाही कराए बगैर मुखिया ने अधिकारियों से मिलीभगत से राशि निकासी कर ली.

banka
banka
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 9:41 PM IST

बांकाः जिले के बौंसी प्रखंड स्थित असनाहा पंचायत में नहर की उड़ाही कराए बगैर मुखिया ने अधिकारियों से मिलीभगत से राशि निकासी कर ली. यह मामला तब उजागर हुआ, जब किसान के हजारों हेक्टयर में लगी धान की फसल पटवन के अभाव में बर्बाद होने की स्थिति में खुद कुदाल उठाकर नहर की उड़ाही शुरू कर दी. इस नहर से हजारों किसान के दो हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि सिंचित होता है. मनरेगा पीओ ने कहा जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

महात्मा गांधी के नाम पर चल रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में लूट मची है. बांका जिला भी इससे अछूता नहीं है. ताजा मामला जिले के बौंसी प्रखंड स्थित असनाहा पंचायत की है. जहां नहर की उड़ाही कराए बगैर मुखिया ने अधिकारियों से मिलीभगत से राशि निकासी कर ली.


काम कराए बगैर मुखिया ने निकाल ली राशि
किसान अरविंद पासवान ने बताया कि खेतों में धान की फसल पटवन के अभाव में बर्बाद हो रहे थे, तो माधोपुर, असनाहा, मिल्कीटीकर, कालीपुर सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसानों ने मिलकर नहर की उड़ाही शुरु कर दी, ताकि खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके. इसी बीच मुखिया का बेटा आया और नाश्ता खाना और मजदूरी देने का आश्वासन देकर चला गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसानों को नहीं मिली मजदूरी
किसी ने बताया कि मुखिया भरत मंडल ने इस नहर की उड़ाही के नाम पर तीन किस्त में राशि निकाल ली है. राशि मांगने जाने पर मुखिया की ओर से धमकी दी जाने लगी और कहा कि डीएम के पास जाना है जाओ कोई फर्क नहीं पड़ता है. विभाग से मामला सलटा लिया जाएगा. किसान सुबोध मंडल ने बताया कि चार दिन से लगातार काम कर रहे हैं. मुखिया को किसानों का नाम भी लिख कर दिया गया, ताकि मजदूरी मिल सके. लेकिन मजदूरी नहीं मिल पाया है.

दोषी के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई
किसान राधा देवी ने बताया कि पौने दो बीघे में धान की खेती की है और पटवन के अभाव में फसल बर्बाद हो रहा था. बच्चे भी घर पर नहीं रहते हैं. इसलिए खुद कुदाल थाम लिया. लेकिन अब पता चला की मुखिया ने मनरेगा योजना में काम दिखा कर राशि निकाल ली है. अब जब मजदूरी की बारी आई तो मुखिया आनाकानी कर रहा है.

जांच करा कर मुखिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई
वहीं बौंसी प्रखंड के मनरेगा पीओ नींबू लाल प्रसाद ने बताया कि वह हाल ही में बौंसी प्रखंड का चार्ज मिला है. उनको मामले का पता नहीं है. अगर अवैध तरीके से राशि निकासी की गई है, तो इसकी जांच करा कर मुखिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बांकाः जिले के बौंसी प्रखंड स्थित असनाहा पंचायत में नहर की उड़ाही कराए बगैर मुखिया ने अधिकारियों से मिलीभगत से राशि निकासी कर ली. यह मामला तब उजागर हुआ, जब किसान के हजारों हेक्टयर में लगी धान की फसल पटवन के अभाव में बर्बाद होने की स्थिति में खुद कुदाल उठाकर नहर की उड़ाही शुरू कर दी. इस नहर से हजारों किसान के दो हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि सिंचित होता है. मनरेगा पीओ ने कहा जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

महात्मा गांधी के नाम पर चल रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में लूट मची है. बांका जिला भी इससे अछूता नहीं है. ताजा मामला जिले के बौंसी प्रखंड स्थित असनाहा पंचायत की है. जहां नहर की उड़ाही कराए बगैर मुखिया ने अधिकारियों से मिलीभगत से राशि निकासी कर ली.


काम कराए बगैर मुखिया ने निकाल ली राशि
किसान अरविंद पासवान ने बताया कि खेतों में धान की फसल पटवन के अभाव में बर्बाद हो रहे थे, तो माधोपुर, असनाहा, मिल्कीटीकर, कालीपुर सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसानों ने मिलकर नहर की उड़ाही शुरु कर दी, ताकि खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके. इसी बीच मुखिया का बेटा आया और नाश्ता खाना और मजदूरी देने का आश्वासन देकर चला गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसानों को नहीं मिली मजदूरी
किसी ने बताया कि मुखिया भरत मंडल ने इस नहर की उड़ाही के नाम पर तीन किस्त में राशि निकाल ली है. राशि मांगने जाने पर मुखिया की ओर से धमकी दी जाने लगी और कहा कि डीएम के पास जाना है जाओ कोई फर्क नहीं पड़ता है. विभाग से मामला सलटा लिया जाएगा. किसान सुबोध मंडल ने बताया कि चार दिन से लगातार काम कर रहे हैं. मुखिया को किसानों का नाम भी लिख कर दिया गया, ताकि मजदूरी मिल सके. लेकिन मजदूरी नहीं मिल पाया है.

दोषी के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई
किसान राधा देवी ने बताया कि पौने दो बीघे में धान की खेती की है और पटवन के अभाव में फसल बर्बाद हो रहा था. बच्चे भी घर पर नहीं रहते हैं. इसलिए खुद कुदाल थाम लिया. लेकिन अब पता चला की मुखिया ने मनरेगा योजना में काम दिखा कर राशि निकाल ली है. अब जब मजदूरी की बारी आई तो मुखिया आनाकानी कर रहा है.

जांच करा कर मुखिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई
वहीं बौंसी प्रखंड के मनरेगा पीओ नींबू लाल प्रसाद ने बताया कि वह हाल ही में बौंसी प्रखंड का चार्ज मिला है. उनको मामले का पता नहीं है. अगर अवैध तरीके से राशि निकासी की गई है, तो इसकी जांच करा कर मुखिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.