ETV Bharat / state

बांका: स्टेट हाईवे पर जंक्शन निर्माण को लेकर हटाया गया अतिक्रमण - banka news

बांका में स्टेट हाईवे पर जंक्शन निर्माण को लेकर पंजवारा-घोघा एसएच-84 और धोरैया-पुनसिया सड़क के मिलन स्थल पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. एसडीएम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.

हटाया गया अतिक्रमण
हटाया गया अतिक्रमण
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:46 AM IST

बांका: जिले के पंजवारा-घोघा एसएच-84 और धोरैया-पुनसिया सड़क के मिलन स्थल धोरैया में जंक्शन निर्माण को लेकर एसडीएम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. मंदिर के पास स्थित करीब दर्जनभर अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. ताकि जंक्शन निर्मण कार्य शुरू किया जा सके. इसके अलावा पंजवारा में भी जंक्शन निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़े:दरभंगाः एयरपोर्ट से लगी जमीन से हटवाया गया अतिक्रमण, बनेगा अस्थायी वाहन पार्किंग शेड

नए स्थान पर प्रतिमा को किया जाएगा स्थापित
जंक्शन निर्माण को लेकर एसडीएम की मौजूदगी में बजरंगबली की मूर्ति को हटाया गया. एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि मंदिर को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दूर पर ही सड़क निर्माण कंपनी की ओर से मंदिर निर्माण का कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य पूरा होते ही नए बजरंगबली की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा.

इसे भी पढ़े:लखीसराय: हाई कोर्ट के निर्देश पर चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान

लगातार की जा रही है मॉनिटरिंग
धोरैया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी करने के बाद एसडीएम पंजवारा पहुंचे. जहां पूर्व से चिन्हित किए गए मकानों को ढहाना शुरू किया गया. इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम से समय की मांग की. जिस पर एसडीएम ने कुछ लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि स्टेट हाईवे के निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

इससे पहले एसडीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ कार्यों में त्रुटि पाए जाने को लेकर उन्होंने उसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

बांका: जिले के पंजवारा-घोघा एसएच-84 और धोरैया-पुनसिया सड़क के मिलन स्थल धोरैया में जंक्शन निर्माण को लेकर एसडीएम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. मंदिर के पास स्थित करीब दर्जनभर अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. ताकि जंक्शन निर्मण कार्य शुरू किया जा सके. इसके अलावा पंजवारा में भी जंक्शन निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़े:दरभंगाः एयरपोर्ट से लगी जमीन से हटवाया गया अतिक्रमण, बनेगा अस्थायी वाहन पार्किंग शेड

नए स्थान पर प्रतिमा को किया जाएगा स्थापित
जंक्शन निर्माण को लेकर एसडीएम की मौजूदगी में बजरंगबली की मूर्ति को हटाया गया. एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि मंदिर को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दूर पर ही सड़क निर्माण कंपनी की ओर से मंदिर निर्माण का कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य पूरा होते ही नए बजरंगबली की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा.

इसे भी पढ़े:लखीसराय: हाई कोर्ट के निर्देश पर चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान

लगातार की जा रही है मॉनिटरिंग
धोरैया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी करने के बाद एसडीएम पंजवारा पहुंचे. जहां पूर्व से चिन्हित किए गए मकानों को ढहाना शुरू किया गया. इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम से समय की मांग की. जिस पर एसडीएम ने कुछ लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि स्टेट हाईवे के निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

इससे पहले एसडीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ कार्यों में त्रुटि पाए जाने को लेकर उन्होंने उसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.