ETV Bharat / state

बांका: सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान - बांका जिला प्रशासन कार्रवाई

जिला प्रशासन की ओर से लगातार एक महीने तक माइकिंग कराने के बाद सोमवार की सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के कई सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया.

Encroachment removal campaign in Banka
Encroachment removal campaign in Banka
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:21 PM IST

बांका: शहर के सौंदर्यीकरण और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के गांधी चौक के पास सबसे ज्यादा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित काफी पुलिस जवानों की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया.

कई सड़कें अतिक्रमण मुक्त
जिला प्रशासन ने गांधी चौक से लेकर कटोरिया बस स्टैंड और शिवाजी चौक की तरफ जाने वाली सड़क को दुकानदारों के अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इसके साथ ही अतिक्रमित वीर कुंवर सिंह की मूर्ती को भी मुक्त कराया गया.

एक महीने से मिल रहा था अल्टीमेटम
बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए एक महीने तक जिला प्रशासन की ओर से माइकिंग करवाया गया था. लेकिन दुकानदार हटने को तैयार नहीं हो रहे थे. इसी वजह से सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

पेश है रिपोर्ट

व्यवसाय करने के लिए पहल जारी
हालांकि जिला प्रशासन इन दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं को व्यवसाय के लिए नगर परिषद के साथ मिलकर जमीन मुहैया करवाने का पहल कर रहा है. वहीं, दुकानदारों का स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है और उन्हें व्यवसाय करने के लिए ऋण भी मुहैया कराया जा रहा है. दर्जनों दुकानदार इसका लाभ ले चुके हैं.

बांका: शहर के सौंदर्यीकरण और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के गांधी चौक के पास सबसे ज्यादा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित काफी पुलिस जवानों की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया.

कई सड़कें अतिक्रमण मुक्त
जिला प्रशासन ने गांधी चौक से लेकर कटोरिया बस स्टैंड और शिवाजी चौक की तरफ जाने वाली सड़क को दुकानदारों के अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इसके साथ ही अतिक्रमित वीर कुंवर सिंह की मूर्ती को भी मुक्त कराया गया.

एक महीने से मिल रहा था अल्टीमेटम
बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए एक महीने तक जिला प्रशासन की ओर से माइकिंग करवाया गया था. लेकिन दुकानदार हटने को तैयार नहीं हो रहे थे. इसी वजह से सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

पेश है रिपोर्ट

व्यवसाय करने के लिए पहल जारी
हालांकि जिला प्रशासन इन दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं को व्यवसाय के लिए नगर परिषद के साथ मिलकर जमीन मुहैया करवाने का पहल कर रहा है. वहीं, दुकानदारों का स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है और उन्हें व्यवसाय करने के लिए ऋण भी मुहैया कराया जा रहा है. दर्जनों दुकानदार इसका लाभ ले चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.