ETV Bharat / state

बांका: निर्वाचन आयोग ने सभी विधानसभा के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, बांका के सभी पांचों विधानसभा चुनाव में सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:52 PM IST

banka
बांका

बांका: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को होने जा रहे मतदान को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. जिला प्रशासन की ओर से बांका जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराये जाने को लेकर हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी है. जहां लोग चुनाव से संबंधित जानकारी और शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

banka
बैठक में शामिल अधिकारी

हेल्पाइन के साथ नियंत्रण कक्ष की स्थापना
समाहरणालय स्थित आपदा कार्यालय परिसर में हेल्पाइन सह नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जहां लाेग 24 घंटे सूचना ले सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा. इसके लिए लोग इन नंबरों पर हेल्पलाईन नंबर-1950 के साथ-साथ 06424-222250 और 06424-22256 संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावे महिला कार्मिक कल्याण प्रबंधन कोषांग, जिला प्रोग्राम कार्यालय बांका में संचालित है. जिसका हेल्पलाईन नं0-06424-223475 है. जिस पर महिला मतदान कर्मियों से सूचना और सुझाव के साथ शिकायत प्राप्त किये जा सकेंगे.

विस क्षेत्र के हेल्पलाइन नंबर

  • अमरपुर - 06424-223470
  • धोरैया- 06424-223471
  • बांका - 06424-223472
  • कटोरिया- 06424-223473
  • बेलहर - 06424-223474

बांका: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को होने जा रहे मतदान को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. जिला प्रशासन की ओर से बांका जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराये जाने को लेकर हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी है. जहां लोग चुनाव से संबंधित जानकारी और शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

banka
बैठक में शामिल अधिकारी

हेल्पाइन के साथ नियंत्रण कक्ष की स्थापना
समाहरणालय स्थित आपदा कार्यालय परिसर में हेल्पाइन सह नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जहां लाेग 24 घंटे सूचना ले सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा. इसके लिए लोग इन नंबरों पर हेल्पलाईन नंबर-1950 के साथ-साथ 06424-222250 और 06424-22256 संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावे महिला कार्मिक कल्याण प्रबंधन कोषांग, जिला प्रोग्राम कार्यालय बांका में संचालित है. जिसका हेल्पलाईन नं0-06424-223475 है. जिस पर महिला मतदान कर्मियों से सूचना और सुझाव के साथ शिकायत प्राप्त किये जा सकेंगे.

विस क्षेत्र के हेल्पलाइन नंबर

  • अमरपुर - 06424-223470
  • धोरैया- 06424-223471
  • बांका - 06424-223472
  • कटोरिया- 06424-223473
  • बेलहर - 06424-223474
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.