बांका: जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार पिकअप ने बुजुर्ग की जान ले ली. वहीं मृतक के साथ साइकिल पर बैठा युवक भी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका इलाज देवघर अस्पताल में जारी है.
कटोरिया थाना क्षेत्र की है घटना
कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर मोदी टोला गांव के पास रविवार को पिकअप के धक्के से साइकिल सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि साइकिल पर बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट के भैरो मंडल (75 वर्ष) बताया गया है. जख्मी युवक मृतक का नाती है, जो थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव का तेंतर साह बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के अनुसार मृतक अपने नाती के साथ साइकिल से घर से बेटी के घर जा रहा था. इसी दौरान मोदीटोला के पास एक पिकअप ने पीछे से धक्का मार दी. जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे देवघर रेफर कर दिया गया.
स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ा
स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को गाड़ी सहित पकड़ लिया गया है. घटना की सूचना कटोरिया पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची कटोरिया पुलिस के पदाधिकारी ने पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.