ETV Bharat / state

बांका में बच्ची से दुष्कर्म मामला: ग्रामीणों ने सड़क जामकर निकाला जुलूस, बाजार किए बंद - etv bharat

बांका में 8 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या (Girl Murdered after Misdeed in Banka) मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने सोमवार सुबह से बाजार बंद कर रखे हैं. साथ ही लोगों ने दो घंटे तक देवघर कटोरिया पक्की सड़क जाम कर दी. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को खोला. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में 8 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या
बांका में 8 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 6:58 PM IST

बांका: बिहार के बांका में निर्भया कांड की तर्ज पर प्रखंड मुख्यालय में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या (Murder after Misdeed in Banka) कर दी गई थी. जिसके बाद आक्रोशित महिलाओं और छोटी-छोटी स्कूली छात्राओं ने करीब दो घंटे तक कटोरिया चांदन पक्की सड़क को जाम कर दिया. महिलाएं और बच्चियों ने अपने-अपने हाथों में मुझे इंसाफ दो, हत्यारे को फांसी दो, बांका की बच्ची को इंसाफ चाहिए कि तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- बांका में हैवानियत! 8 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद फोड़ी आंख, हत्या कर शव को नाली में छिपाया

आक्रोशितों सड़क को किया जाम: कटोरिया चांदन पक्की सड़क जाम करने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिंह और कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने जानकारी दी कि सभी आरोपी को पकड़ लिया गया है. जल्द ही इसमें आरोप पत्र दाखिल कर त्वरित सुनवाई के लिए न्यायालय से भी अनुरोध किया जाएगा.

पीड़ित परिवार से मिले एसपी: एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी आरोपी का पता लगाया जा रहा है. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. इस केस की मॉनिटरिंग कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी कर रहे हैं. देर शाम एसपी अरविंद गुप्ता ने खुद पीड़ित परिवार के घर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली और घटना स्थल का भी निरीक्षण किया. वैसे भी इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित के पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, आम परिवारों में भी लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है.

एक को छोड़ सभी आरोपी गिरफ्तार: एसपी अरविंद गुप्ता ने बताया कि एक को छोड़कर सभी आरोपी पकड़ में आ गए हैं. फरार आरोपी को भी जल्दी ही पकड़कर आरोप पत्र समर्पित करते हुए स्पीडी ट्रायल में दोषी को सजा दिलाई जाएगी, जिससे इस प्रकार की घटना को दोहराया ना जा सके. बता दें कि बिहार के बांका में आठ साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्ची के साथ कुछ मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर लाश को एक नाली नुमा गुफा में बालू से ढंक दिया था. ग्रामीणों द्वारा लाश बरामद करने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है.

बच्ची की दुष्कर्म के बाद की थी हत्या: दरअसल, होली के दिन आठ साल की लापता बच्ची का बालू से ढका शव बरामद करने के बाद पूरे प्रखंड में आक्रोश व्याप्त है. बताया जाता है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. वहीं, पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह बच्ची होली के दिन दोपहर दो बजे अपने घर के बाहर अपने अन्य सहयोगी के साथ होली खेल रही थी. इसी बीच दुर्गा मंदिर के पास से अचानक गायब हो गई. परिजनों ने उसी समय से खोजबीन शुरू कर दी थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.