बांका: जिले के लकड़ी कोला में स्थित कोविड केयर सेंटर में कार्यरत तीन डॉक्टरों ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर खुद की कोरोना जांच कराने और छुट्टी पर भेजने के लिए मांग की है. डॉक्टरों ने डीएम और सिविल सर्जन को इसके लिए आवेदन दिया है.
20 मई से दे रहे हैं सेवा
डॉ. शशिधर कुमार सिन्हा, डॉ. जय किशोर प्रसाद और डां ज्योति कुमार भारती इससे पहले चांदन अस्पताल में सेवा दे रहे थे. 20 मई से तीनों कोविड केयर सेंटर में तैनात हैं. जहां ये कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे है.
रोजाना 12 घंटे करते हैं काम
59 वर्षीय डॉ. जय किशोर प्रसाद ने कहा कि कोविड सेंटर में रोजाना 12 घंटे काम करना पड़ रहा है. लगातार काम करने से शारीरिक और मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा है. लिहाजा वे छुट्टी पर जाना चाहते है. उन्होंने कहा कि छुट्टी पर जाने से पहले उनकी कोरोना जांच भी कराई जाए.
डीएम ने दिया था आश्वासन
डॉ. जय किशोर प्रसाद ने कहा कि डीएम को आवेदन देने के बाद उन्होंने मेडिकल टीम गठीत कर स्वास्थ्य का परीक्षण कर आगे के बारे में सोचना का आश्वासन दिया था. लेकिन इस दिशा में कोई पहल होता नहीं दिख रहा है.