बांका: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को मतदान को लेकर जागरूक करेगा. यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा. स्वीप के तहत अन्य प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी.
![मतदाता जागरूकता रथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-banka-01-matdata-jagrukta-rath-7208641_11092020141525_1109f_01158_329.jpg)
डीएम ने मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इसी को लेकर मतदाता रथ रवाना किया है. इसके लिए तीन कलस्टर बनाया गया है. पहले कलस्टर में धोरैया, रजौन और बौंसी प्रखंड को रखा गया है. दूसरे कलस्टर में अमरपुर शंभूगंज और बांका शामिल है. वहीं तीसरे कलस्टर में चांदन, बेलहर और कटोरिया को रखा गया है. जागरूकता रथ प्रखंड के प्रमुख स्थानों पर जाकर लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे. जिन प्रखंडों में मतदाता टर्नअप नहीं हो पाए हैं, वैसे स्थानों पर लोगों को मतदान के लिए विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा.
स्वीप के तहत अन्य गतिविधियां भी होगी संचालित
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच ही बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होना है. कोरोना से बचने के उपाय के साथ अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है. स्वीप के तहत जिले भर में कई कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा अन्य प्रकार की गतिविधियों को भी संचालित किया जाएगा और यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा.