बांका: बिहार के बांका (Banka) की लाइफ लाइन कहा जाने वाला चांदन नदी (Chandan River) पर बना पुल ध्वस्त हो जाने की वजह से जिला दो हिस्सों में बंटकर रह गया है. भारी बारिश के बाद सोमवार को डायवर्सन (Diversion) का लगभग 300 फीट का हिस्सा एक बार फिर बह गया है. इस बार पानी के तेज बहाव के चलते डायवर्सन का हिस्सा दो स्थानों पर बह गया.
ये भी पढ़ें- Banka Flood: चांदन नदी के तेज बहाव से डायवर्सन ध्वस्त, जिला मुख्यालय से कटा संपर्क
पानी के तेज बहाव ने जिला प्रशासन के डायवर्सन बनाने के काम पर ग्रहण लगा दिया है. हालांकि, बारिश नहीं होती तो तीन दिनों में डायवर्सन आवाजाही के लिए बनकर तैयार हो जाता. चांदन नदी पर बने डायवर्सन का पहले पूर्वी हिस्सा बह गया था, लेकिन इस बार नदी के बीचो-बीच और पूर्वी हिस्से में चमरेली घाट के समीप डायवर्सन का बड़ा हिस्सा पानी में पूरी तरह बह गया है.
चांदन नदी के बीच में एक जेसीबी फंस गई है. तेज बहाव के चलते डायवर्सन में कटाव जारी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि यदि नदी में तेज बहाव जारी रहा तो बड़ा हिस्सा भी बह सकता है. डेढ़ साल पहले चांदन नदी में जमींदोज हो चुके पुल का निर्माण कार्य भी राजबीर कंस्ट्रक्शन के द्वारा शुरू कर दिया गया था. इसी कंपनी के मजदूर पिछले एक सप्ताह से पानी के तेज बहाव में बह गए डायवर्सन के हिस्से को जोड़ने के काम में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: पानी के दबाव से टूटा डायवर्सन, लोगों की बढ़ी परेशानी
डायवर्सन के काम में 150 से अधिक मजदूर दिन-रात काम में लगे हुए हैं. डायवर्सन लगभग बनकर तैयार भी हो गया था, लेकिन रविवार की रात में हुई बारिश के चलते सोमवार की सुबह एक बार फिर डायवर्सन बह गया. जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं, अब लोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
''रविवार को चांदन डैम सिर्फ एक फीट स्पील कर रहा था, जो देर शाम तक बढ़कर डेढ़ फीट हो गया. चांदन नदी के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते डैम का स्पील देर रात में ही बढ़कर ढाई से तीन फीट तक चला गया. चांदन डैम में अधिक पानी स्पील करने की वजह से नदी में उफान आ गया और नदी का तेज बहाव डायवर्सन के एक बड़े हिस्से को अपने साथ बहा ले गया.''- विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई विभाग
ये भी पढ़ें- पटना-गया स्टेट हाईवे पर सिंगल लेन डायवर्सन बना मुसीबत, घंटों लगता है जाम
सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि अब ये स्थिति कितने दिनों तक रहेगी, कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल पानी के तेज बहाव के चलते डायवर्सन की मरम्मत का कार्य फिलहाल रुका हुआ है, जिससे जिले के लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
बता दें कि जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाला चांदन नदी पर बना पुल करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही ध्वस्त हो चुका था. इसको लेकर वाहनों का परिचालन बंद होने के बाद लोगों का आवागमन भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से पिछले वर्ष ही एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से डायवर्सन बनाया गया था. जो अचानक पानी का ज्यादा बहाव होने के बाद बह गया था. जिसके बाद डायवर्सन के हिस्से को जोड़ने का काम किया जा रहा था. लेकिन एक बार फिर भारी बारिश के बाद डायवर्सन का लगभग 300 फीट का हिस्सा बह गया है.