बांका (बौंसी): बांका जिले के ऐतिहासिक मंदार पर्वत में श्रद्धालुओं और सैलानियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. मकर सक्रांति के नजदीक आने से विभिन्न धर्मों के श्रद्धालु मंदार पहुंच रहे हैं. भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुमित कुमार भी अपने पूरे परिवार के साथ मंदार पर्वत पहुंचकर यहां का भ्रमण किया. और इस ऐतिहासिक जगह की जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर मुजफ्फरपुर बैंक लूट का खुलासा, 16.71 लाख कैश के साथ 4 गिरफ्तार
सफा धर्मामलंबियों की भीड़
सफा धर्मावलंबियों को मंदिर में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. साथ ही मंदार और इसके आसपास के क्षेत्रों में दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण ना किया जाए, इसको लेकर एसडीओ मनोज कुमार चौधरी ने यहां का जायजा लिया. पापहरनी घाट पर बने चेंजिंग रूम पर स्थानीय दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. ऐसे में अंचलाधिकारी ने चेंजिंग रूम और सफा धर्म के श्रद्धालुओं के लिए पूर्व से बनाए गए सामुदायिक भवन को खाली कराने का निर्देश दिया है.
भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सपरिवार पहुंचे
इसी क्रम में भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुमित कुमार भी अपने परिवार के साथ मंदार पर्वत पहुंचे. उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम, जल-जीवन-हरियाली का फायदा यहां देखने को मिल रहा है. प्रकृति प्रेमियों को यहां आकर असीम आनंद की अनुभूति होती है. डीआईजी, अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सामान्य आदमी की भांति मंदार पर्वत के शिखर तक गए और विभिन्न मंदिरों में अपना मत्था टेका.
रद्द हो चुका है बौंसी मेला
कोविड-19 को लेकर इस वर्ष पापहारणी मेला आयोजित नहीं किया गया है. ऐसे में अनावश्यक दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. मंदार पर्वत जहां प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. वहीं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी इस पर्वत का काफी महत्व है.