ETV Bharat / state

बांका: शहरी क्षेत्रों का होगा विकास, चिल्ड्रेन पार्क से लेकर तालाबों का होगा कायापलट - बांका

बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि नगर विकास और आवास विभाग से योजना पर मंजूरी की मुहर लगते ही योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा. इसमें शहर के सौंदर्यीकरण के अलावा नाला निर्माण, पार्किंग की सुविधा, रोशनी की व्यवस्था और पार्क-तालाब का जीर्णोद्धार भी शामिल है.

बांका शहरी क्षेत्रों का होगा विकास
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:11 PM IST

बांका: नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए 3.50 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं पर प्रस्ताव पारित कर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया. संबंध में बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि नगर विकास और आवास विभाग से योजना पर मंजूरी की मुहर लगते ही योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा. इसमें शहर के सौंदर्यीकरण के अलावा नाला निर्माण, पार्किंग की सुविधा, रोशनी की व्यवस्था और पार्क-तालाब का जीर्णोद्धार भी शामिल है.

बांका
शहरी क्षेत्रों का होगा विकास

मिथिला पेंटिंग की झलक दिखेगी
गौरतलब है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और इको फ्रेंडली बनाने के लिए डीएम कुंदन कुमार की पहल पर नगर परिषद ने शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. मिली जानकारी के अनुसार योजनाओं पर पर 3.50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर की दीवारों पर थ्रीडी पेंट करवाया जाएगा. जिस पर मंजूषा आर्ट और मिथिला पेंटिंग की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही शहर की मुख्य सड़कों पर बिजली के पोल से बल्ब को हटाकर एलईडी लाइट लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

3.50 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्रों का होगा विकास

जाम से मुक्ति के लिए पार्किंग और डिवाइडर
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए गांधी चौक से विजय नगर चौक तक डिवाइडर बनाए जाने की जिम्मेदारी एनएच को दी गई है. साथ ही कटोरिया रोड के कन्या मध्य विद्यालय के बाहर फुटपाथ और नगर परिषद की ओर से पार्किंग बनाए जाएंगे. जहां 500 बाइक और 50 फोर व्हीलर वाहनों की रखने की सुविधा होगी. कलेक्ट्रेट मुख्य गेट स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर तालाब के ऊपर फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा.

बांका: नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए 3.50 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं पर प्रस्ताव पारित कर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया. संबंध में बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि नगर विकास और आवास विभाग से योजना पर मंजूरी की मुहर लगते ही योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा. इसमें शहर के सौंदर्यीकरण के अलावा नाला निर्माण, पार्किंग की सुविधा, रोशनी की व्यवस्था और पार्क-तालाब का जीर्णोद्धार भी शामिल है.

बांका
शहरी क्षेत्रों का होगा विकास

मिथिला पेंटिंग की झलक दिखेगी
गौरतलब है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और इको फ्रेंडली बनाने के लिए डीएम कुंदन कुमार की पहल पर नगर परिषद ने शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. मिली जानकारी के अनुसार योजनाओं पर पर 3.50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर की दीवारों पर थ्रीडी पेंट करवाया जाएगा. जिस पर मंजूषा आर्ट और मिथिला पेंटिंग की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही शहर की मुख्य सड़कों पर बिजली के पोल से बल्ब को हटाकर एलईडी लाइट लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

3.50 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्रों का होगा विकास

जाम से मुक्ति के लिए पार्किंग और डिवाइडर
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए गांधी चौक से विजय नगर चौक तक डिवाइडर बनाए जाने की जिम्मेदारी एनएच को दी गई है. साथ ही कटोरिया रोड के कन्या मध्य विद्यालय के बाहर फुटपाथ और नगर परिषद की ओर से पार्किंग बनाए जाएंगे. जहां 500 बाइक और 50 फोर व्हीलर वाहनों की रखने की सुविधा होगी. कलेक्ट्रेट मुख्य गेट स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर तालाब के ऊपर फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा.

Intro:नगर परिषद बांका ने शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए 3.50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को पारित कर ब्लू प्रिंट तैयार किया है। बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग से योजना की मंजूरी की मुहर लगते ही योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा। इसमें शहर के सौंदर्यीकरण के अलावा नाला निर्माण, पार्किंग की सुविधा, रोशनी की व्यवस्था एवं पार्क व तालाब का जीर्णोद्धार शामिल है।


Body:बांका। बांका शहर स्वच्छ, सुंदर और इको फ्रेंडली बनेगा। इसके लिए डीएम कुंदन कुमार की पहल पर नगर परिषद ने शहर के स्वच्छता और उसके सौंदर्यीकरण का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। जिस पर 3.50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। जिसे स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है। योजना के प्रस्ताव पर विभाग की मंजूरी मिलते हैं कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसमें शहर के सौंदर्यीकरण के अलावा नाला निर्माण, पार्किंग की सुविधा, रोशनी की व्यवस्था एवं पार्क व तालाब का जीर्णोद्धार शामिल है।

सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाने का कार्य शुरू
शहर की मुख्य सड़कों के दोनों और बिजली के पोल से बल्ब को हटाकर उसकी जगह एलईडी लाइट लगाए जाने के कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि बिजली के पोल के चारों ओर एलइडी स्ट्रिप्स भी लगाए जाएंगे। लेकिन इससे पूर्व अभियान चलाकर शहर की सड़कों के किनारे फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इसके लिए सभी को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया है।

जाम से मुक्ति के लिए बनेंगे पार्किंग व डिवाइडर कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए गांधी चौक से विजय नगर चौक तक डिवाइडर बनाए जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी एनएच को दी गई है। इसके अलावा कटोरिया रोड के कन्या मध्य विद्यालय के बाहर फुटपाथ व नगर परिषद की ओर से पार्किंग बनाए जाएंगे। जहां 500 बाइक और 50 चार चक्का वाहनों की रखने की सुविधा होगी। कलेक्ट्रेट मुख्य गेट स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर तालाब के ऊपर फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।

स्वच्छ रखने के लिए होगा नाला निर्माण
शहर को स्वच्छ रखने के लिए 1.25 करोड़ की राशि से विजयनगर से सर्किट हाउस और जिला परिषद कार्यालय से ओढ़नी नदी एवं 1.75 करोड़ की राशि से शहर के पुरानी ठाकुरबाड़ी से जेल के पीछे से आजाद चौक होते हुए जमुआ जोर तक नाला का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा जेल गेट के पीछे बायो टॉयलेट का निर्माण कराया जाएगा।




Conclusion:मंजूषा आर्ट और मिथिला पेंटिंग दिखेगी झलक
कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि शहर के दीवारों पर थ्रीडी पेंट करवाया जाएगा। जिस पर मंजूषा आर्ट और मिथिला पेंटिंग की झलक दिखेगी। इसके अलावा दीवारों पर बांका के ऐतिहासिक धरोहर को भी उकेरा जाएगा। जो कि शहर की सुंदरता को चार चांद लगाएगी। इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा को सुसज्जित किया जाएगा। दोनों महान विभूति के प्रतिमा के ऊपर आकर्षक तरीके से शेड बनाकर सजाया और संवारा जाएगा।

बाईट- अभिनव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बांका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.