बांका: नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए 3.50 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं पर प्रस्ताव पारित कर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया. संबंध में बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि नगर विकास और आवास विभाग से योजना पर मंजूरी की मुहर लगते ही योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा. इसमें शहर के सौंदर्यीकरण के अलावा नाला निर्माण, पार्किंग की सुविधा, रोशनी की व्यवस्था और पार्क-तालाब का जीर्णोद्धार भी शामिल है.
मिथिला पेंटिंग की झलक दिखेगी
गौरतलब है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और इको फ्रेंडली बनाने के लिए डीएम कुंदन कुमार की पहल पर नगर परिषद ने शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. मिली जानकारी के अनुसार योजनाओं पर पर 3.50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर की दीवारों पर थ्रीडी पेंट करवाया जाएगा. जिस पर मंजूषा आर्ट और मिथिला पेंटिंग की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही शहर की मुख्य सड़कों पर बिजली के पोल से बल्ब को हटाकर एलईडी लाइट लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
जाम से मुक्ति के लिए पार्किंग और डिवाइडर
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए गांधी चौक से विजय नगर चौक तक डिवाइडर बनाए जाने की जिम्मेदारी एनएच को दी गई है. साथ ही कटोरिया रोड के कन्या मध्य विद्यालय के बाहर फुटपाथ और नगर परिषद की ओर से पार्किंग बनाए जाएंगे. जहां 500 बाइक और 50 फोर व्हीलर वाहनों की रखने की सुविधा होगी. कलेक्ट्रेट मुख्य गेट स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर तालाब के ऊपर फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा.