बांका: बसंत पंचमी को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है. ऐसे में प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मां सरस्वती की मूर्तियां बाजार की रौनक को और बढ़ा दी है. मां सरस्वती की मूर्तियों की कीमत 100 से लेकर 3100 रुपये तक की है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान से आए मूर्तिकार पिछले 5 दिनों से सड़क किनारे मूर्तियां बेच रहे हैं. मूर्तियों की खूबसूरती और सस्ता होने की वजह से बाजारों में ग्राहकों की भीड़ जुट रही है.
100 से अधिक बिक चुकी हैं मूर्तियां
बता दें कि बांका में पहली बार राजस्थान से आए मूर्तिकार ने प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां बेचने का काम किया है. मूर्तियों की खूबसूरती की वजह से ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. यही वजह है कि बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ जुट रही है. वहीं, अब तक 100 से अधिक मूर्तियां बिक चुकी हैं. मूर्तिकारों का कहना है कि मूर्तियां राजस्थान से ही बनाकर लाए हैं और बीते 5 दिनों से वे मूर्तियां बेच रहे हैं.
प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों का बढ़ा डिमांड
ग्राहक राहुल कुमार ने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां ज्यादा महंगी नहीं है. इसके सजावट पर भी कम खर्च आता है और सबसे बड़ी बात यह कि यह इको फ्रेंडली है. इसको ले जाने में भी आसानी होती है. इसलिए बाजारों में इस मूर्ति की काफी डिमांड है.
सांचे पर किया जाता है तैयार
राजस्थान से आए मूर्तिकार आमेर राठौर और मंटू साह ने बताया कि मूर्तियां सस्ती होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है. प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों को सांचे पर तैयार किया जाता है और वार्निश कर इस पर तरह-तरह के वायर पेंट चढ़ाए जाते हैं. मूर्तियों को बेहतर बनाने के लिए ऑयल पेंट का भी इस्तेमाल किया जाता है. ग्राहकों के मुताबिक मिट्टी से बनी मूर्तियां काफी महंगी होती हैं. ऐसे में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां इसका बेहतर विकल्प है.