बांका: बिहार के बांका में तेज रफ्तार (Road Accident In Banka) का कहर जारी है. ताजा घटना में जिले के अमरपुर के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ पर केंदुआर गांव के नजदीक रविवार यानी 19 फरवरी की रात में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihta Road Accident: सड़क दुर्घटना में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने मचाया बवाल
सड़क हादसे में युवक की मौत : मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर सरकारी मुआवजा देने की मांग करने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया की कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचौकी गांव के वृहस्पति कुमार अपने ननिहाल नगरडीह गांव आए थे. रविवार की शाम में नाना पांचू यादव के घर से किसी काम से वह भरको गये थे. उन्हें एक हाथ नहीं होने की वजह से वह एक हाथ से बाइक चला कर भरको से नगरडीह वापस लौट रहे थे.
"केंदुआर गांव के नजदीक पंहुचते ही सामने से आ रही बाइक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे बाइक सवार महादेवपुर गांव के बादल कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर नगरडीह गांव के लोग केंदुआर पहुंच गए." - स्थानीय
नाराज लोगों ने सड़क किया जाम : घटना की सूचना मिलने पर फुल्लीडुमर पुलिस वहां पहुंची लेकिन परिजनों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया. इसके बाद अमरपुर पुलिस को भी खदेड़ दिया गया. परिजनों का आक्रोश देख ग्रामीण एवं पुलिस शांत हो गए. काफी देर बाद घायल बादल को फुल्लीडुमर अस्पताल भेजा गया. लगभग 2 घंटे बाद अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार व फुल्लीडुमर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर घटना स्थल से जाम हटवाया.