ETV Bharat / state

बांका: खेत से संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद तेजाब डालकर हत्या की आशंका

जिले के रजौन थाना अंतर्गत नवादा खरौनी पंचायत के गोपालपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया है.

banka
बांका
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:09 PM IST

बांका (रजौन): जिले के रजौन थाना अंतर्गत नवादा खरौनी पंचायत के गोपालपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतक महिला की पहचान गोपालपुर निवासी के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गांव के थोड़ी दूर धान के खेत से शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना आने जाने वाले लोगों से मिलने के बाद उस जगह पर काफी भीड़ जमा हो गयी. बाद में परिवार वालों ने बताया कि उक्त महिला सुबह खेत में काम करने गयी थी. प्रथम दृष्टया उक्त महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद पूरे शरीर पर तेजाब डालकर हत्या करने का मामला प्रतीत होता है. वहीं हत्या कर शव को खेत में लाकर फेंकने की बात कही जा रही है.

जांच के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रही है. परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है.

बांका (रजौन): जिले के रजौन थाना अंतर्गत नवादा खरौनी पंचायत के गोपालपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतक महिला की पहचान गोपालपुर निवासी के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गांव के थोड़ी दूर धान के खेत से शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना आने जाने वाले लोगों से मिलने के बाद उस जगह पर काफी भीड़ जमा हो गयी. बाद में परिवार वालों ने बताया कि उक्त महिला सुबह खेत में काम करने गयी थी. प्रथम दृष्टया उक्त महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद पूरे शरीर पर तेजाब डालकर हत्या करने का मामला प्रतीत होता है. वहीं हत्या कर शव को खेत में लाकर फेंकने की बात कही जा रही है.

जांच के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रही है. परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.