ETV Bharat / state

बिहार की बेटियों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 4 सिल्वर पर किया कब्जा

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:20 PM IST

गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मुस्कान झा ने अंडर-17 केटेगरी में यह सफलता पाई है. इस दमदार प्रदर्शन के लिए मुस्कान का चयन नेशनल प्रतियोगिता में भी हुआ है. वहीं, इसके अलावे बालक वर्ग में भी 2 बच्चों का चयन नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है. नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन MP के इंदौर में 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

कराटे प्रतियोगिता में जिले की बेटियां ने लहराया परचम

बांका: शेखपुरा जिला में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली कराटे प्रतियोगिता में जिले की 5 बेटियों ने अपना परचम लहराया है. इस प्रतियोगिता में मुस्कान झा ने जहां गोल्ड मेडल को आपने नाम किया. वहीं, 4 अन्य प्रतिभागियों ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा कर जिले का नाम रोशन कर दिया.

नेशनल प्रतियोगिता में हुआ चयन
बताया जा रहा है कि गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मुस्कान झा ने अंडर-17 केटेगरी में यह सफलता पाई है. इस दमदार प्रदर्शन के लिए मुस्कान का चयन नेशनल प्रतियोगिता में भी हुआ है. वहीं, इसके अलावे बालक वर्ग में भी 2 बच्चों का चयन नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है. नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन MP के इंदौर में 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

मुस्कान झा, गोल्ड मेडलिस्ट विजेता
मुस्कान झा, गोल्ड मेडलिस्ट विजेता

इन खिलाड़ीयों ने जीता मेडल
बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शेखपुरा जिले में विगत 13 से 15 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. जिसमें जिले की 5 बेटियां मुस्कान झा, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, निशा कुमारी और साक्षी कुमारी शामिल थी. मेडल पर कब्जा जमाने के बाद जिले के सभी बेटीयों का बांका रेलवे स्टेशन पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. बता दें कि जहां मुस्कान नें अंडर-17 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. वहीं, अंडर-14 में रोशनी कुमारी, अंडर-17 में लक्ष्मी कुमारी, निशा कुमारी और अंडर-19 वर्ग में साक्षी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता .

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विश्व स्तर पर नाम कमाने का है सपना
अपने इस जीत पर के बाद ईटीवी से बात करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट मुस्कान झा ने नेशनल के लिए चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस जीत का सारा श्रेय हमारे मात-पिता और कोच निलेश कुमार सिंह को जाता है. मुस्कान ने कहा कि मेरा सपना इस बार नेशनल प्रतियोगिता गोल्ड मेडल जितना है. अपने खेल के दम पर विश्व स्तर पर नाम कमाने का सपना है.

निलेश कुमार सिंह, कोच
निलेश कुमार सिंह, कोच

बच्चों की जीत ही मेरी जीत है- कोच
इस बाबत कराटे प्रशिक्षक निलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सभी बच्चों के मेडल जितने के बाद काफी अच्छा लग रहा है. बच्चों की जीत ही मेरी जीत है. जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए जिले से बालकों का 15 और बालिका का 5 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बालक वर्ग में 7 और बालिका वर्ग में 5 यानि 10 मेडल बांका की झोली में आए और साथ ही नेशनल के लिए तीन कराटे खिलाड़ियों का चयन हुआ.

विजेता खिलाड़ी
विजेता खिलाड़ी

बांका: शेखपुरा जिला में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली कराटे प्रतियोगिता में जिले की 5 बेटियों ने अपना परचम लहराया है. इस प्रतियोगिता में मुस्कान झा ने जहां गोल्ड मेडल को आपने नाम किया. वहीं, 4 अन्य प्रतिभागियों ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा कर जिले का नाम रोशन कर दिया.

नेशनल प्रतियोगिता में हुआ चयन
बताया जा रहा है कि गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मुस्कान झा ने अंडर-17 केटेगरी में यह सफलता पाई है. इस दमदार प्रदर्शन के लिए मुस्कान का चयन नेशनल प्रतियोगिता में भी हुआ है. वहीं, इसके अलावे बालक वर्ग में भी 2 बच्चों का चयन नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है. नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन MP के इंदौर में 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

मुस्कान झा, गोल्ड मेडलिस्ट विजेता
मुस्कान झा, गोल्ड मेडलिस्ट विजेता

इन खिलाड़ीयों ने जीता मेडल
बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शेखपुरा जिले में विगत 13 से 15 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. जिसमें जिले की 5 बेटियां मुस्कान झा, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, निशा कुमारी और साक्षी कुमारी शामिल थी. मेडल पर कब्जा जमाने के बाद जिले के सभी बेटीयों का बांका रेलवे स्टेशन पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. बता दें कि जहां मुस्कान नें अंडर-17 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. वहीं, अंडर-14 में रोशनी कुमारी, अंडर-17 में लक्ष्मी कुमारी, निशा कुमारी और अंडर-19 वर्ग में साक्षी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता .

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विश्व स्तर पर नाम कमाने का है सपना
अपने इस जीत पर के बाद ईटीवी से बात करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट मुस्कान झा ने नेशनल के लिए चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस जीत का सारा श्रेय हमारे मात-पिता और कोच निलेश कुमार सिंह को जाता है. मुस्कान ने कहा कि मेरा सपना इस बार नेशनल प्रतियोगिता गोल्ड मेडल जितना है. अपने खेल के दम पर विश्व स्तर पर नाम कमाने का सपना है.

निलेश कुमार सिंह, कोच
निलेश कुमार सिंह, कोच

बच्चों की जीत ही मेरी जीत है- कोच
इस बाबत कराटे प्रशिक्षक निलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सभी बच्चों के मेडल जितने के बाद काफी अच्छा लग रहा है. बच्चों की जीत ही मेरी जीत है. जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए जिले से बालकों का 15 और बालिका का 5 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बालक वर्ग में 7 और बालिका वर्ग में 5 यानि 10 मेडल बांका की झोली में आए और साथ ही नेशनल के लिए तीन कराटे खिलाड़ियों का चयन हुआ.

विजेता खिलाड़ी
विजेता खिलाड़ी
Intro:बिहार के शेखपुरा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली कराटे प्रतियोगिता में बांका की बेटी मुस्कान झा गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा चार अन्य ने भी सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा कर बांका का नाम ऊंचा कर दिया है। मुस्कान झा ने अंडर-19 केटेगरी में गोल्ड हासिल किया है। दमदार प्रदर्शन के लिए मुस्कान का चयन नेशनल प्रतियोगिता के हुआ हुआ है। इसके अलावा बालक वर्ग में भी दो चयन नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है। नेशनल कराटे प्रतियोगिता इंदौर में 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।


Body:बांका। राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका कराटे
प्रतियोगिता में बांका की 5 बेटियों ने पदक एक स्वर्ण सहित चार सिल्वर मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया। है मुस्कान जाने अंडर-19 कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया है। बिहार के शेखपुरा जिले में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका कराटे प्रतियोगिता में बांका से पांच बालिका कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें रोशनी कुमारी, मुस्कान झा, लक्ष्मी कुमारी, अनिशा कुमारी एवं साक्षी कुमारी शामिल हैं। अंडर-17 कैटेगरी में मुस्कान जान है गोल्ड जीता जबकि चार अन्य खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

गोल्ड सहित पांच पदक पर जमाया कब्जा
राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका कराटे प्रतियोगिता में बांका के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड सहित 4 सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। अंडर-17 कैटेगरी में मुस्कान झा ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं अंडर-14 में रोशनी कुमारी, अंडर-17 में लक्ष्मी कुमारी व निशा कुमारी और अंडर-19 वर्ग में साक्षी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता है। बांका रेलवे स्टेशन पर आगमन के दौरान कराटे खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

विश्व स्तर पर नाम कमाने का सपना है
गोल्ड मेडलिस्ट मुस्कान झा ने नेशनल के लिए चयन होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। मुस्कान ने इसका सारा श्रेय अपने कोच निलेश कुमार सिंह को दिया है। मुस्कान ने कहा मुझे गर्व है इस वर्ष भी और पिछले वर्ष भी गोल्ड मेडल जीत पाए और नेशनल के लिए चयन हो पाया। हरहाल में इसबार नेशनल प्रतियोगिता में मैडल जितना है।मेरा सपना विश्व स्तर पर नाम कमाने का है। अपने खेल के दम पर पूरे विश्व में मेडल जितना है ताकि पूरा विश्व जान सके।


Conclusion:बांका को नेशनल स्तर पर दिलाना है पहचान
कराटे प्रशिक्षक निलेश कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के द्वारा लगातार मेडल जीतना अच्छा लगता है।बांका को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए जिले से बालकों का 15 और बालिका का 5 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें बालक वर्ग में 7 और बालिका वर्ग में 5 यानि 10 मेडल बांका की झोली में आए। नेशनल के लिए तीन कराटे खिलाड़ियों का चयन हुआ है। 2 से 5 दिसंबर तक इंदौर में नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
Last Updated : Nov 16, 2019, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.