ETV Bharat / state

दलित मुक्ति मिशन ने आयोजित की मेंहदी प्रतियोगिता, 45 लड़कियों ने लिया भाग - बांका न्यूज

बांका के दलित मुक्ति मिशन के तहत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.

mehndi competition in banka
mehndi competition in banka
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:04 PM IST

बांका (चांदन): ज्ञान भवन करवामारन में बिहार दलित विकास समिति और दलित मुक्ति मिशन की तरफ से एक दिवसीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 45 लड़कियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: छात्रों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहे SDO डॉ.अनिल दास

मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
संस्था द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच और अम्बेडकर प्रेरणा दल के सदस्यों की संख्या लगभग 500 से ज्यादा है. बच्चों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विजन बनाना, मानव मूल्यों की समझ विकसित करना, जिनके पास जो प्रतिभा है उसी के अनुसार उन्हें अवसर प्रदान करना, दलित नेतृत्व व साहित्य के संदर्भ में आपसी समझ बनाना संगठन के उद्देश्यों में शामिल हैं.

'दलित लड़के- लड़कियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उनके प्रतिभा को पहचानने और उन्हें अवसर देने की. किसी भी क्षेत्र जैसे- लेखन कला, चित्रकला, खेल, संगीत या फिर किताबी ज्ञान आदि अन्य क्षेत्रो में अवसर न मिलने की वजह से हमारे बच्चे पिछड़ जाते हैं. इसलिए संस्था ने इस दिशा में पहल शुरू की है.'- महेंद्र कुमार रौशन, संस्था प्रमुख

45 लड़कियों ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में कुसुमजोरी, दहगिलवा, सिधुडीह, गोवरदाहा, नौकासार, भैरोपुर, शंभुकुरा से 45 लड़कियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सिधुडीह के खुशी कुमारी प्रथम, जुली कुमारी दूसरी तथा मुस्कान कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

बांका (चांदन): ज्ञान भवन करवामारन में बिहार दलित विकास समिति और दलित मुक्ति मिशन की तरफ से एक दिवसीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 45 लड़कियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: छात्रों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहे SDO डॉ.अनिल दास

मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
संस्था द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच और अम्बेडकर प्रेरणा दल के सदस्यों की संख्या लगभग 500 से ज्यादा है. बच्चों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विजन बनाना, मानव मूल्यों की समझ विकसित करना, जिनके पास जो प्रतिभा है उसी के अनुसार उन्हें अवसर प्रदान करना, दलित नेतृत्व व साहित्य के संदर्भ में आपसी समझ बनाना संगठन के उद्देश्यों में शामिल हैं.

'दलित लड़के- लड़कियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उनके प्रतिभा को पहचानने और उन्हें अवसर देने की. किसी भी क्षेत्र जैसे- लेखन कला, चित्रकला, खेल, संगीत या फिर किताबी ज्ञान आदि अन्य क्षेत्रो में अवसर न मिलने की वजह से हमारे बच्चे पिछड़ जाते हैं. इसलिए संस्था ने इस दिशा में पहल शुरू की है.'- महेंद्र कुमार रौशन, संस्था प्रमुख

45 लड़कियों ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में कुसुमजोरी, दहगिलवा, सिधुडीह, गोवरदाहा, नौकासार, भैरोपुर, शंभुकुरा से 45 लड़कियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सिधुडीह के खुशी कुमारी प्रथम, जुली कुमारी दूसरी तथा मुस्कान कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.