बांका: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. इस दौरान लगभग सभी कारोबार बंद है. वहीं, जिले के डेयरी उद्योग से जुड़े लोगों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है. लॉक डाउन के कारण दूध दूसरे जगह हीं जा पा रहा है. ऐसे में कारोबारियों को आस-पास में सस्ते दामों पर दूध बेचना पड़ रहा है.
जिले के कई प्रखंडों में इन दिनों डेयरी संचालकों के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या हो गई है. झारखंड की सीमा पर बसे चांदन में डेयरी का व्यापार करने वाले दर्जन भर लोग हैं. लॉक डाउन से पहले डेयरी से सैकड़ों लीटर दूध झारखंड के देवघर में जाता था. व्यवसायी 40 से 50 रुपए प्रतिलीटर बेच अच्छी कमाई कर लेते थे. हालांकि, लॉक डाउन के बाद यातायात और सभी दुकानें बंद होने से इन डेयरी संचालकों पर आफत आ गई है. इन दिनों आसपास के लोगों के बीच 20 से 25 रुपये लीटर दूध बेचा जा रहा है.
घाटे का कारोबार हो गया दूध व्यवसाय
डेयरी संचालको का कहना है कि लॉक डाउन उनके लिए अभिशाप बन गया है. सस्ते दामों पर स्थानीय लोगों को इन दिनों दूध जरूर उपलब्ध करा रहे हैं. डेयरी संचालक नुनेश्वर यादव का मानना है लॉक डाउन से कारोबार में घाटा ही घाटा है. फिलहाल किसी तरह पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था हो रही है.