बांकाः बिहार में इनदिनों आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. आए दिन हत्या और लूट की घटना आम बात हो गई है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से आ रहा है. बुधवार की शाम एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या (CSP operator murdered in Banka) कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद से पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और खोखा बरामद कर अपराधियों की तलाश करने में जुट गई है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Nalanda Crime News: घर से बुलाकर 'मुन्ना डॉन' को गोलियों से भूना, खेत में मिला शव
बाएं सीने में मारी गोलीः घटना जिले के बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के बुधवार की शाम की है. बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नरेंद्र मुर्मू (25) के रूप में हुई है, जो बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव समीप फिनो बैंक के सीएसपी संचालक का काम कर रहा था. पिता का नाम चुन्नी मुर्मू है, जो रानीखेत गांव के रहने वाले हैं. नरेंद्र मुर्मू बांका से सीएसपी के लिए रुपए लेकर आ रहा था. गांव से कुछ दूरी पर पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट की कोशिश, विरोध करने पर बाएं सीने में गोली मार दी.
घटनास्थल पर मौतः बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य गणेश मुर्मू, मृतक के चचेरे भाई अनिल मुर्मू, खागा पंचायत के मुखिया हरिहर यादव, बंटी विक्रम सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा बंधुआकुरावा थाना प्रभारी मंटू कुमार को इसकी सूचना दी गई. युवक को रेफर अस्पताल लाया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि लूट के दौरान युवक को गोली मारी गई है.
"सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिली है. घटनास्थल से एक खोखा और एक पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -मंटू कुमार, थाना प्रभारी, बंधुआकुरावा