ETV Bharat / state

बैंकों के बाहर रोज जुट रही है लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां

जिले के कटोरिया बाजार के अलग-अलग बैंकों के बाहर रोज लोगों की भीड़ जुट रही है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. हालांकि बैंक के भीतर एक बार में सिर्फ 5 ग्राहकों की ही इंट्री हो रही है.

banka
बैंकों के बाहर रोज जुट रही है लोगों की भीड़
author img

By

Published : May 10, 2021, 1:41 PM IST

बांकाः जिले के विभिन्न प्रखंडों में लॉकडाउन का अनुपालन कराने में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट रहे हैं. ताजा मामला जिले के कटोरिया बाजार का है. जहां अलग-अलग बैंकों के बाहर जुट रहे लोगों की भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. हालांकि बैंक के अंदर एक बार में पांच ग्राहकों की ही एंट्री हो रही है.

लेकिन बैंक के बाहर लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को मुंह चिढ़ाती हुई नजर आ रही है. सबके बीच अपनी जमा-निकासी पहले करने की होड़ मची है. ऐसे में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन में चोरों की चांदी: किराना दुकान से नकदी सहित तीन लाख के सामानों की चोरी

बैंकों में उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ में पहले अंदर जाने की होड़ मची हुई है. पहले बैंक में घुसने को लेकर लोग एक दूसरे को धक्का तक देते नजर आए. कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित एसबीआई, बांका रोड स्थित यूको बैंक में लोगों की ऐसी भीड़ रोज देखने को मिल रही है. दरअसल, लग्न का समय होने के चलते लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं.

ऐसे में शादी संबंधित सामानों की खरीददारी सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए लोग बैंकों में पैसे निकासी के लिए पहुंच रहे हैं. जहां लोग कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

गार्ड के बातों का लोगों पर नहीं होता है असर
बैंको पर जुटे लोगों से प्रतिनियुक्त गार्ड सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को लेकर अपील भी करते हैं लेकिन लोगों पर ये अपील बेअसर साबित हो रही है. वहीं दूसरी ओर लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करवा रही पुलिस की गश्ती टीम के बैंक के पास पहुंचने पर लोग तुरंत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लगते हैं. जब पुलिस आगे बढ़ जाती है तो सभी लोग दुबारा गेट पर जुट जाते हैं. बेपरवाह भीड़ के चलते संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

बांकाः जिले के विभिन्न प्रखंडों में लॉकडाउन का अनुपालन कराने में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट रहे हैं. ताजा मामला जिले के कटोरिया बाजार का है. जहां अलग-अलग बैंकों के बाहर जुट रहे लोगों की भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. हालांकि बैंक के अंदर एक बार में पांच ग्राहकों की ही एंट्री हो रही है.

लेकिन बैंक के बाहर लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को मुंह चिढ़ाती हुई नजर आ रही है. सबके बीच अपनी जमा-निकासी पहले करने की होड़ मची है. ऐसे में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन में चोरों की चांदी: किराना दुकान से नकदी सहित तीन लाख के सामानों की चोरी

बैंकों में उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ में पहले अंदर जाने की होड़ मची हुई है. पहले बैंक में घुसने को लेकर लोग एक दूसरे को धक्का तक देते नजर आए. कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित एसबीआई, बांका रोड स्थित यूको बैंक में लोगों की ऐसी भीड़ रोज देखने को मिल रही है. दरअसल, लग्न का समय होने के चलते लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं.

ऐसे में शादी संबंधित सामानों की खरीददारी सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए लोग बैंकों में पैसे निकासी के लिए पहुंच रहे हैं. जहां लोग कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

गार्ड के बातों का लोगों पर नहीं होता है असर
बैंको पर जुटे लोगों से प्रतिनियुक्त गार्ड सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को लेकर अपील भी करते हैं लेकिन लोगों पर ये अपील बेअसर साबित हो रही है. वहीं दूसरी ओर लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करवा रही पुलिस की गश्ती टीम के बैंक के पास पहुंचने पर लोग तुरंत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लगते हैं. जब पुलिस आगे बढ़ जाती है तो सभी लोग दुबारा गेट पर जुट जाते हैं. बेपरवाह भीड़ के चलते संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.