ETV Bharat / state

बांका: बालू डंपिंग की वजह से बर्बाद हो रहे हैं फसल, विरोध करने पर ग्रामीणों से हुई झड़प - चांदन नदी

ग्रामीणों ने बताया कि नोनिहारी गांव में काली मंदिर है. काली मंदिर समिति के नाम पर जमीन है. जहां पर बालू संवेदक से मिलकर दाऊद रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करा रहा है. जिससे खेत में लगे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं.

sand dumping in banka
बालू डंपिंग की वजह से बर्बाद हो रहे है फसल
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 11:28 AM IST

बांका: जिला मुख्यालय के पास नोनिहारी गांव में चांदन नदी से रोजाना ट्रैक्टर के माध्यम से बालू उठाव कर काली मंदिर की जमीन पर डंप किया जा रहा है. डंपिंग स्थल के आसपास ग्रामीणों के फसल लगे हुए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक रोजाना बालू संवेदक सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करवाते हैं. जिसकी वजह से खेतों में लगे फसल बर्बाद हो रहे हैं.

sand dumping in banka
ग्रामीणों और बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के लोगों के बीच हुई झड़प

मारपीट और एफआईआर की धमकी
किसानों का कहना है कि खेतों में लगे आलू के फसल बर्बाद हो रहे हैं. खेत के बीचों-बीच रास्ता बनाकर काली मंदिर की जमीन पर बालू डंप किया जा रहा है. बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के साथ मिलकर दाऊद के द्वारा बालू डंप कराया जा रहा है. मना करने पर मारपीट करने के साथ एफआईआर कराने की धमकी देते हैं. उन्होंने बताया कि चांदन नदी से बालू उठाव कर बंदोबस्ती के साथ-साथ अवैध बालू का भी कारोबार रात में होता है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: तेजस्वी बोले- छोटे दिल और बिना रीढ़ वाले नेता हैं नीतीश कुमार

बर्बाद हो रहे फसल
ग्रामीणों ने बताया कि नोनिहारी गांव में काली मंदिर है. काली मंदिर समिति के नाम पर जमीन है. जहां पर बालू संवेदक से मिलकर दाऊद रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करा रहा है. जिससे खेत में लगे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं. मना करने पर बालू संवेदक के लोग इसे बिहार सरकार की जमीन बताते हैं. इसको लेकर ग्रामीणों और बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के लोगों के बीच झड़प हो गई. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बांका पुलिस ने मामले को शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

बांका: जिला मुख्यालय के पास नोनिहारी गांव में चांदन नदी से रोजाना ट्रैक्टर के माध्यम से बालू उठाव कर काली मंदिर की जमीन पर डंप किया जा रहा है. डंपिंग स्थल के आसपास ग्रामीणों के फसल लगे हुए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक रोजाना बालू संवेदक सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करवाते हैं. जिसकी वजह से खेतों में लगे फसल बर्बाद हो रहे हैं.

sand dumping in banka
ग्रामीणों और बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के लोगों के बीच हुई झड़प

मारपीट और एफआईआर की धमकी
किसानों का कहना है कि खेतों में लगे आलू के फसल बर्बाद हो रहे हैं. खेत के बीचों-बीच रास्ता बनाकर काली मंदिर की जमीन पर बालू डंप किया जा रहा है. बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के साथ मिलकर दाऊद के द्वारा बालू डंप कराया जा रहा है. मना करने पर मारपीट करने के साथ एफआईआर कराने की धमकी देते हैं. उन्होंने बताया कि चांदन नदी से बालू उठाव कर बंदोबस्ती के साथ-साथ अवैध बालू का भी कारोबार रात में होता है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: तेजस्वी बोले- छोटे दिल और बिना रीढ़ वाले नेता हैं नीतीश कुमार

बर्बाद हो रहे फसल
ग्रामीणों ने बताया कि नोनिहारी गांव में काली मंदिर है. काली मंदिर समिति के नाम पर जमीन है. जहां पर बालू संवेदक से मिलकर दाऊद रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करा रहा है. जिससे खेत में लगे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं. मना करने पर बालू संवेदक के लोग इसे बिहार सरकार की जमीन बताते हैं. इसको लेकर ग्रामीणों और बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के लोगों के बीच झड़प हो गई. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बांका पुलिस ने मामले को शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Intro:काली मंडप की जमीन पर बालू डंपिंग का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक खेत के बीचो बीच रास्ता बनाकर सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप कराया जा रहा है। जिससे वजह से फसल बर्बाद हो रहा है। मना करने पर बालू संवेदक के लोग मारपीट और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते है।


Body:- काली मंदिर की जमीन पर संवेदक के द्वारा डंप किया जा रहा है बालू

नोनिहारी के ग्रामीणों और बालू संवेदक के लोगों के बीच हुई झड़प

- काली मंदिर की जमीन पर बालू डंपिंग को लेकर हुई झड़प

- बालू डंपिंग के लिए खेतों के बीच बना दिया गया है रास्ता

- ग्रामीणों ने बालू संवेदक पर फसल बर्बाद करने की लगाया आरोप

- रोजाना चांदन नदी से सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू कराया जाता है डंप

- रात के अंधेरे में बंदोबस्ती के साथ-साथ अवैध बालू का होता है कारोबार

- ग्रामीणों और बालू संवेदक के बीच हुई झड़प को पुलिस ने कराया शांत

- पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का दिया भरोसा

बांका। जिला मुख्यालय से सटे नोनिहारी गांव में चांदन नदी से रोजाना ट्रैक्टर के माध्यम से बालू उठाव कर काली मंदिर की जमीन पर डंप किया जा रहा है। डंपिंग स्थल के आसपास ग्रामीणों के फसल लगे हुए। ग्रामीणों के मुताबिक रोजाना बालू संवेदक से मिलकर दाऊद रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करवा रहा है। जिससे खेतों में लगे फसल बर्बाद हो रहे है। इसको लेकर ग्रामीणों और बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के लोगों के बीच झड़प हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बांका पुलिस ने मामले को शांत कराया।

काली मंदिर की जमीन पर बालू किया जा रहा है डंप
ग्रामीण अभिषेक कुमार, निरंजन कुमार, प्रभास कुमार मंडल, पंकज पासवान सहित अन्य ने बताया कि नोनिहारी गांव में काली मंदिर है। काली मंदिर समिति के नाम पर जमीन है। जहां पर बालू संवेदक से मिलकर दाऊद रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करा रहा है। जिससे खेत में लगे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं। मना करने पर बालू संवेदक के लोग बिहार सरकार की जमीन बताता है।

खेतों के बीचो बीच बना दिया गया रास्ता
पंकज पासवान ने बताया कि खेतों में लगे आलू की फसल बर्बाद हो रहा है। खेत के बीचो-बीच रास्ता बना कर काली मंदिर की जमीन पर बालू डंप किया जा रहा है। प्रभास कुमार मंडल ने बताया कि बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के साथ मिलकर दाऊद के द्वारा बालू डंप कराया जा रहा है। मना करने पर मारपीट करने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हैं। निरंजन कुमार ने बताया कि चांदन नदी से बालू उठाव कर बंदोबस्ती के साथ-साथ अवैध बालू का भी कारोबार रात में होता है।



Conclusion:पुलिस ने मामले को कराया शांत
मनिहारी के ग्रामीण और बालू संवेदक के लोगों के बीच झड़प के साथ-साथ एक घंटे तक तनातनी का माहौल रहा। इसकी सूचना बांका पुलिस को दी गई। मौके पर बांका पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

बाईट- अभिषेक कुमार, ग्रामीण, नोनिहारी
बाईट- निरंजन कुमार, ग्रामीण, नोनिहारी
बाईट- प्रभास कुमार मंडल, ग्रामीण, नोनिहारी
बाईट- पंकज पासवान, ग्रामीण, नोनिहारी
Last Updated : Jan 22, 2020, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.