ETV Bharat / state

बांकाः उधारी के 500 रुपये मांगने पर अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली, मौत के बाद बवाल - banka news

शव के बरामद होने के बाद आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने बांका अमरपुर पक्की सड़क को जाम कर दिया. जिससे कई घण्टे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.

banka
banka
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:28 AM IST

बांकाः जिले के अमरपुर प्रखंड में 5 सौ रुपये बकाया राशि मांगने पर रविवार की रात अपराधियों ने शहर के एक चाय दुकानदार का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. सोमवार की सुबह दुकानदार की लाश बेल सिरा गांव के जसराज बाबा स्थान के समीप पाई गई. शव के बरामद होने के बाद आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने बांका अमरपुर पक्की सड़क को जाम कर दिया.

अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली
मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात जब रितेश अमरपुर बस स्टैंड के समीप अपने दुकान पर था. उसी समय धनीचक ग्राम निवासी शक्ति यादव आया और रितेश को जबरन अपने साथ ले गया. बाद में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया. इस मामले में मृतक के बड़े भाई रोशन कसेरा ने शक्ति यादव, सोनू भगत सहित 7 आरोपित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक्ति यादव, अमरपुर बाजार के रवि कसेरा और सोनू भगत को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यें भी पढ़ेः सासाराम चर्च में क्रिसमस की तैयारियां पूरी, गौशाला में जन्म लेंगे प्रभु ईसा मसीह

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं, शव के बरामद होने के बाद आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने बांका अमरपुर पक्की सड़क को जाम कर दिया. जिससे कई घण्टे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. बाद में कई थाने की पुलिस और बांका एसडीपीओ के समझाने बुझाने और इस घटना के शामिल अपराधियों की गिरफ्तार होने की जानकारी देने पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया.

बांकाः जिले के अमरपुर प्रखंड में 5 सौ रुपये बकाया राशि मांगने पर रविवार की रात अपराधियों ने शहर के एक चाय दुकानदार का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. सोमवार की सुबह दुकानदार की लाश बेल सिरा गांव के जसराज बाबा स्थान के समीप पाई गई. शव के बरामद होने के बाद आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने बांका अमरपुर पक्की सड़क को जाम कर दिया.

अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली
मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात जब रितेश अमरपुर बस स्टैंड के समीप अपने दुकान पर था. उसी समय धनीचक ग्राम निवासी शक्ति यादव आया और रितेश को जबरन अपने साथ ले गया. बाद में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया. इस मामले में मृतक के बड़े भाई रोशन कसेरा ने शक्ति यादव, सोनू भगत सहित 7 आरोपित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक्ति यादव, अमरपुर बाजार के रवि कसेरा और सोनू भगत को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यें भी पढ़ेः सासाराम चर्च में क्रिसमस की तैयारियां पूरी, गौशाला में जन्म लेंगे प्रभु ईसा मसीह

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं, शव के बरामद होने के बाद आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने बांका अमरपुर पक्की सड़क को जाम कर दिया. जिससे कई घण्टे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. बाद में कई थाने की पुलिस और बांका एसडीपीओ के समझाने बुझाने और इस घटना के शामिल अपराधियों की गिरफ्तार होने की जानकारी देने पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया.

Intro:500 रु की बकाया राशि मांगने पर दुकानदार का अपहरण कर हत्या करने के मामले से अमरपुर में बबाल, कई घण्टे सड़क जामBody:बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में 500 रु बकाया राशि मांगने पर रविवार की रात अपराधियों ने शहर के एक चाय दुकानदार रितेश कसेरा का अपहरण कर लिया और अपहरण के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह दुकानदार की लाश बेल सिरा गांव के जसराज बाबा स्थान के समीप पाई गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात जब रितेश अमरपुर बस स्टैंड के समीप अपने दुकान पर था उसी समय धनीचक ग्राम निवासी शक्ति यादव आया और रितेश को जबरन अपने साथ ले गया । बाद में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया इस मामले में मृतक के बड़े भाई रोशन कसेरा ने शक्ति यादव, सोनू भगत सहित सात आरोपित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। उधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक्ति यादव, अमरपुर बाजार के रवि कसेरा कथा सोनू भगत को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई रोशन ने पुलिस को बताया कि लगभग 500 रुपैया रवि कसेरा के पास बकाया था। दो दिन पूर्व रितेश ने रवि से बकाया राशि की मांग की थी। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी और रवि कसेरा ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। उन लोगों ने ही उसके भाई का अपहरण कर लिया। Conclusion:शव के बरामद होने के बाद आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने बांका अमरपुर पक्की सड़क को जाम कर दिया। जिससे कई घण्टे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। बाद में कई थाने की पुलिस और बांका एसडीपीओ के समझाने बुझाने औऱ इस घटना के शामिल अपराधियो की गिरफ्तार होने की जानकारी देने एंव शेष के जल्दी गिरफ्तार होने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.