ETV Bharat / state

बांका: जवान से लूटी पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार, तीन दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा - ईटीवी भारत न्यूज

बांका के अमरपुर से पुलिस ने लूटी पिस्तौल बरामद (Police recovered looted pistol in Banka) कर ली है. जवान से दो पिस्टल और मोबाइल छिनने की घटना के तीसरे दिन पुलिस को यह सफलता मिली है. हालांकि दूसरी पिस्टल और मोबाइल की खोज अभी भी जारी है. पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

अमरपुर में आरोपी गिरफ्तार
अमरपुर में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:26 PM IST

बांका : बांका के अमरपुर से पुलिस ने लूटी पिस्तौल बरामद कर ली है. पुलिस से दो पिस्टल और मोबाइल छिनने की घटना के तीसरे दिन यह सफलता मिली है. अमरपुर प्रखंड के मौलानाचक गांव (Maulanachak village of Amarpur block) निवासी मारपीट मामले के फरार आरोपित लालमोहन गोस्वामी को पुलिस ने तारा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने जवानों से छीनी गई एक पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी डा. सत्यप्रकाश ने की है.

ये भी पढ़ें : बांका: बीए पार्ट 1 की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

तारामंदिर के पास दिखा रहा था पिस्तौल : एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि आरोपित लालमोहन गोस्‍वामी के पास पुलिस का एक प‍िस्‍टल था. वह शुक्रवार की सुबह तारा मंदिर पहुंचा. वह वहां लोगों को पिस्तौल दिखा रहा था. इसका प्रयोग कैसे किया जा जाता है, यह बता रहा था. वह लगातार बोल रहा था कि देखो यह पुलिस का पिस्‍टल है. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी दी. तुरंत वहां पुलिस पहुंची. पुलिस को देखकर लाल मोहन भागने लगा. पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. पिस्‍टल भी उसके हाथ से छीन लिया.

"दो दिनों से लगातार छापेमारी के बाद छीनी गई एक पिस्टल के साथ आरोपित को पुलिस ने पकड़ा है. घटना के बाद जांच की टीम गठित की गई थी. पुलिस ने इस मामले में दस के खिलाफ केस भी किया है. चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था." डा. सत्यप्रकाश, एसपी

गिरफ्तारी के लिए मौलानाचक गांव गयी थी पुलिस : दो दिन पूर्व फरार आरोपित लालमोहन गोस्वामी की गिरफ्तारी के लिए मौलानाचक गांव पुलिस की टीम गई थी. इस क्रम में टाइगर मोबाइल के जवान महेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार के साथ लालमोहन गोस्वामी सहित स्वजनों ने मारपीट कर दोनों के पिस्टल भी छीन लिए थे. इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय चौकीदार के पुत्र के पहुंचने पर आरोपित सहित अन्य सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें : बांकाः आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, पिस्टल और मोबाइल फोन छीना!

बांका : बांका के अमरपुर से पुलिस ने लूटी पिस्तौल बरामद कर ली है. पुलिस से दो पिस्टल और मोबाइल छिनने की घटना के तीसरे दिन यह सफलता मिली है. अमरपुर प्रखंड के मौलानाचक गांव (Maulanachak village of Amarpur block) निवासी मारपीट मामले के फरार आरोपित लालमोहन गोस्वामी को पुलिस ने तारा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने जवानों से छीनी गई एक पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी डा. सत्यप्रकाश ने की है.

ये भी पढ़ें : बांका: बीए पार्ट 1 की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

तारामंदिर के पास दिखा रहा था पिस्तौल : एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि आरोपित लालमोहन गोस्‍वामी के पास पुलिस का एक प‍िस्‍टल था. वह शुक्रवार की सुबह तारा मंदिर पहुंचा. वह वहां लोगों को पिस्तौल दिखा रहा था. इसका प्रयोग कैसे किया जा जाता है, यह बता रहा था. वह लगातार बोल रहा था कि देखो यह पुलिस का पिस्‍टल है. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी दी. तुरंत वहां पुलिस पहुंची. पुलिस को देखकर लाल मोहन भागने लगा. पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. पिस्‍टल भी उसके हाथ से छीन लिया.

"दो दिनों से लगातार छापेमारी के बाद छीनी गई एक पिस्टल के साथ आरोपित को पुलिस ने पकड़ा है. घटना के बाद जांच की टीम गठित की गई थी. पुलिस ने इस मामले में दस के खिलाफ केस भी किया है. चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था." डा. सत्यप्रकाश, एसपी

गिरफ्तारी के लिए मौलानाचक गांव गयी थी पुलिस : दो दिन पूर्व फरार आरोपित लालमोहन गोस्वामी की गिरफ्तारी के लिए मौलानाचक गांव पुलिस की टीम गई थी. इस क्रम में टाइगर मोबाइल के जवान महेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार के साथ लालमोहन गोस्वामी सहित स्वजनों ने मारपीट कर दोनों के पिस्टल भी छीन लिए थे. इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय चौकीदार के पुत्र के पहुंचने पर आरोपित सहित अन्य सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें : बांकाः आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, पिस्टल और मोबाइल फोन छीना!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.