ETV Bharat / state

Banka Crime News: पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर किया जख्मी, बेटी पर गंदी नजर रखने का कर रही थी विरोध - बांका क्राइम न्यूज

बांका में एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी महिला को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति, बेटी पर गलत नजर रखता है. इसका विरोध करने पर कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी कर दिया. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 4:48 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के अमर से रिश्ते को तार तार करनेवाली खबर सामने आ रही है. पिता कथित रूप से अपनी पुत्री पर गलत नजर रखता था. पत्नी ने इसका विरोध कियो तो उसने कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी को जख्मी कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महिला को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने महिला के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Banka Double Murder : 4 साल से लिव-इन में थी, शादी करने से रोका तो मार डाला.. बांका में डबल मर्डर, दादा-पोता गिरफ्तार

क्या है मामलाः मामला अमरपुर नगर पंचायत का है. सोमवार को घटी घटना में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला ने बताया कि उसका पति अपनी पुत्री पर गलत नजर रखता था. पिता की हरकत से परेशान होकर उसकी पुत्री करीब डेढ़ माह पूर्व एक युवक के साथ भाग कर शादी कर ली. जिसके बाद से वह अपने पति के साथ रह रही है. लेकिन, उसका पति बार-बार पुत्री को वह वापस घर बुलाने का दबाव बना रहा था.

आरोपी पति फरारः महिला ने बताया कि वह पति की बात को अनसुना कर रही थी. "सोमवार की सुबह उसके पति ने एक बार फिर पुत्री को घर बुलाने का दबाव बनाने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझ पर कुल्हाड़ी से हमलाकर जख्मी कर दिया. उसके बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया." स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाबत अमरपुर के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि थाना में महिला के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बांका: बिहार के बांका जिले के अमर से रिश्ते को तार तार करनेवाली खबर सामने आ रही है. पिता कथित रूप से अपनी पुत्री पर गलत नजर रखता था. पत्नी ने इसका विरोध कियो तो उसने कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी को जख्मी कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महिला को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने महिला के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Banka Double Murder : 4 साल से लिव-इन में थी, शादी करने से रोका तो मार डाला.. बांका में डबल मर्डर, दादा-पोता गिरफ्तार

क्या है मामलाः मामला अमरपुर नगर पंचायत का है. सोमवार को घटी घटना में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला ने बताया कि उसका पति अपनी पुत्री पर गलत नजर रखता था. पिता की हरकत से परेशान होकर उसकी पुत्री करीब डेढ़ माह पूर्व एक युवक के साथ भाग कर शादी कर ली. जिसके बाद से वह अपने पति के साथ रह रही है. लेकिन, उसका पति बार-बार पुत्री को वह वापस घर बुलाने का दबाव बना रहा था.

आरोपी पति फरारः महिला ने बताया कि वह पति की बात को अनसुना कर रही थी. "सोमवार की सुबह उसके पति ने एक बार फिर पुत्री को घर बुलाने का दबाव बनाने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझ पर कुल्हाड़ी से हमलाकर जख्मी कर दिया. उसके बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया." स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाबत अमरपुर के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि थाना में महिला के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.