बांका: बिहार के बांका महिला से यौण शोषण का मामला सामने आया है. कटोरीया थाना अंतर्गत एक गांव में 28 वर्षाय महिला के साथ शादी का झांसा देकर गांव के ही एक युवक ने एक साल तक यौन शोषण किया. जब महिला प्रेमी के बच्चे की मां बन गई तो युवक ने शादी से इनकर कर दिया. महिला का कहना है कि शादी से पहले युवक रोज कोर्ट मैरिज करने की बात करता था, लेकिन अब वो साफ मना कर रहा है. युवक महिला को अपने ससुराल भी नहीं जाने दे रहा है.
पढ़ें-Banka News: 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, बाराहाट से आरोपी युवक गिरफ्तार
युवक ने विवाहिता को दिया शादी का झांसा: पीड़ित महिला ने कटोरिया थाना में आवेदन दिया और कहा है कि उसकी शादी जगदीशपूर के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद महिला को उसके ही गांव के एक युवक से प्यार हो गया. युवक महिला को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उसके साथ गलत काम करता था. वहीं जब महिला प्रेगनेंट हो गई तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया है.
"जब में अपना और बच्चे का खर्च मांगने गई तो उसने मेरे साथ मारपीट की. अश्लील बातें कहकर सड़क पर गिरा कर मेरे साथ जबरदस्ती मारपीट करने लगा, जिससे मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गई."-पीड़ित
लिखित आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार: जख्मी महिला ने अपना प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल कटोरिया में करवाया साथ ही कटोरिया थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. कटोरिया थाना अध्यक्ष महेश्वर पासवान ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमे गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि महिला को न्याय मिल सके.
"शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ उसी के गांव के युवक ने यौन शोषण किया है. महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है."-महेश्वर पासवान, थाना अध्यक्ष, कटोरिया