ETV Bharat / state

बांका में मायके आई नवविवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज, आरोपी फरार - Banka Molestation Case

Banka Molestation Case :बिहार के बांका में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने से पुलिस हरकत में आई है. हालांकि मामला पेंचीदा होने की वजह से पुलिस को भी फूंक-फूंक कर कदम रखना पड़ रहा है. आरोपी ने भी पीड़ित पक्ष पर फंसाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 9:42 PM IST

बांका : बिहार के बांका में चांदन थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती जंगल में गई थी तभी गांव के ही युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की. अपने साथ हुए वाकये को लेकर युवती ने अपने परिजनों को जानकारी दी. परिजन अपनी बेटी के साथ चांदन थाना पहुंचे और उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

बांका में विवाहिता के साथ दुष्कर्म : पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक अभी पुलिस की पकड़ से फरार है. पीड़ित लड़की के आवेदन पर ही शिकायत के बाद पुलिस ने 164 का बयान दर्ज कराने के लिए बांका कोर्ट भेजा गया. युवती ने बताया कि वो बारिश की वजह से बगल के जंगल की तरफ गई थी. इसी दौरान एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की. युवती शादी शुदा थी और हाल ही में उसका पति विवाहिता को ससुराल में कुछ दिन के लिए छोड़ गया था.

आरोपी ने भी लगाया फंसाने का आरोप : इधर आरोपी पक्ष की ओर से बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने उक्त लड़की को किसी लड़के के साथ जंगल में बातचीत करते देखा था. इसकी जानकारी आरोपी युवक ने परिजनों को कहने की बात कही तो उसने उल्टा उसपर ही आरोप लगा दिया. इधर, आरोपी पक्ष की ओर से बयान दिया जा रहा है कि लड़की उनके बेटे को फंसा रही है.

मामले की जांच कर रही पुलिस : पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. तीन दिन पहले ही उसका पति उसे मायके में कुछ दिनों के लिए छोड़कर गया था. इस संबंध में चांदन थाना प्रभारी ने कहा है कि उनकी टीम पूरे मामले को बारीकी से छानबीन कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

"घटना का मामला दर्ज किया जा चुका है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा. गिरफ्तारी के बाद जो आरोप लगाए जा रहे हैं पुलिस उस लड़के के बारे में पूछताछ करेगी जो कथित तौर पर कही जा रही है."- विष्णुदेव कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, चांदन

ये भी पढ़ें-

बांका : बिहार के बांका में चांदन थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती जंगल में गई थी तभी गांव के ही युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की. अपने साथ हुए वाकये को लेकर युवती ने अपने परिजनों को जानकारी दी. परिजन अपनी बेटी के साथ चांदन थाना पहुंचे और उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

बांका में विवाहिता के साथ दुष्कर्म : पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक अभी पुलिस की पकड़ से फरार है. पीड़ित लड़की के आवेदन पर ही शिकायत के बाद पुलिस ने 164 का बयान दर्ज कराने के लिए बांका कोर्ट भेजा गया. युवती ने बताया कि वो बारिश की वजह से बगल के जंगल की तरफ गई थी. इसी दौरान एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की. युवती शादी शुदा थी और हाल ही में उसका पति विवाहिता को ससुराल में कुछ दिन के लिए छोड़ गया था.

आरोपी ने भी लगाया फंसाने का आरोप : इधर आरोपी पक्ष की ओर से बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने उक्त लड़की को किसी लड़के के साथ जंगल में बातचीत करते देखा था. इसकी जानकारी आरोपी युवक ने परिजनों को कहने की बात कही तो उसने उल्टा उसपर ही आरोप लगा दिया. इधर, आरोपी पक्ष की ओर से बयान दिया जा रहा है कि लड़की उनके बेटे को फंसा रही है.

मामले की जांच कर रही पुलिस : पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. तीन दिन पहले ही उसका पति उसे मायके में कुछ दिनों के लिए छोड़कर गया था. इस संबंध में चांदन थाना प्रभारी ने कहा है कि उनकी टीम पूरे मामले को बारीकी से छानबीन कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

"घटना का मामला दर्ज किया जा चुका है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा. गिरफ्तारी के बाद जो आरोप लगाए जा रहे हैं पुलिस उस लड़के के बारे में पूछताछ करेगी जो कथित तौर पर कही जा रही है."- विष्णुदेव कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, चांदन

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.