बांका: बिहार के बांका में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत एक नाबालिग लड़की को आरोपी जबरन घर से उठाकर जंगल में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए बांका भेजा गया और आरोपी को गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
गांव के ही युवक पर लगा आरोप: घटना की लिखित आवेदन में जानकारी देते हुए पीड़ित लड़की के पिता ने कहा कि "मंगलवार शाम को मेरी 16 बर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी. उसी समय गांव के 22 बर्षीय युवक ने मेरी बेटी के मुंह पर दुपट्टा बांधकर जबरन उसका अपहरण कर लिया. उसने रातभर मेरी बेटी को अपने साथ जंगल मे रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. बुधवार सुबह वापस मेरे घर के पास लाकर यह कहकर छोड़ दिया कि अगर किसी को इस बात की जानकारी दी तो उसे और पूरे परिवार को जान मार देगा."
मामला रफा-दफा करने की कोशिश: बाद में लड़की ने घर आकर अपने साथ हुए इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. फिर उसके पिता ने गांव के गणमान्य लोगों को इसकी सूचना दी जिसके बाद कुछ लोगों ने मामला गांव में ही रफा-दफा करने का प्रयास किया लेकिन पीड़ित के पिता को यह मंजूर नही था. नाबालिग के पिता ने घटना की लिखित शिकायत की है.
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज: आनंदपुर ओपी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि "पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़की का मेडिकल जांच कराते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. आरोपी जल्दी ही जेल की सलाखों के पीछे होगा"
पढ़ें-कॉलेज छोड़ने के बहाने परिचित ने गेस्ट हाउस में किया दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर बांका में केस दर्ज