बांका: बिहार के बांका में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया. अवैध शराब के निर्माण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम को ही शराब माफियाओं और ग्रामीणों ने बंधक बनाकर तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा. सूचना मिलने पर जब बेलहर पुलिस की टीम पहुंची तब समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. बंधक पुलिस टीम को मुक्त कराते हुए अवैध शराब का निर्माण न करने की हिदायत के साथ पुलिस टीम गांव से लौट गई.
शराब माफियाओं ने पुलिस टीम को बंधक बनाया: जानकारी के मुताबिक रविवार को अवैध निर्माताओं और विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी करने के लिए एसआई रमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों की टीम अवैध शराब निर्माताओं और विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान में ललमटिया गई थी. जहां ग्रामीणों ने एकजुट होकर सभी को बंधक बना दिया. ग्रामीणों ने सभी को करीब 3 घंटे तक अपने कब्जे में रखा और पुलिस को काफी खरी-खोटी सुनाई.
छापेमारी करने गई पुलिस टीम से भिड़े ग्रामीण: ग्रामीणों ने हाथ में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर पुलिस का विरोध किया, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस टीम की ओर से ही इमरजेंसी कॉल नंबर 112 पर फोन करने बाद उन बातों की जानकारी दी गई. जिसके बाद गांव खेसर और बेलहर थाना की पुलिस पहुंची और सभी को मुक्त कराया गया. बेलहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि हंगामा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है.
"ग्रामीणों का कहना था कि आदिवासी समाज में देवी-देवताओं की आराधना में उपयोग के लिए शराब का निर्माण किया गया था, लेकिन पुलिस ने छापेमारी की तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम को ही बंधक बना लिया. साथ ही हंगामा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है. सभी व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी"- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, बेलहर
ये भी पढ़ें: Buxar News: बक्सर में 72 घंटे अंदर दूसरी बार पुलिस पर हमला, शराबी को पकड़ने गई थी टीम