बांकाः बिहार के बांका जिला के कटोरिया थाना अंतर्गत मुख्य बाजार के बेलहर रोड स्थित जामा मस्जिद के पास रात तकरीबन 1 बजे अनियंत्रित मैजिक की टक्कर से मस्जिद के इमाम की मौत हो गई. इमाम मौलाना शरीफ अशरफी अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौना के रहने वाले थे, जिनकी उम्र 25 वर्ष बताई गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से वार्ड सदस्य के पति की मौत, एक अन्य घायल
सड़क हादसे में इमाम की मौतः जानकारी के अनुसार शरीफ अशरफी इमाम जामा मस्जिद में नमाज पढ़कर अपने डेरा जा रहे थे. इस दौरान बेलहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने पीछे से इमाम को धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इमाम को धक्का मारने का बाद अनियंत्रित मैजिक दो-तीन अस्थायी दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए पास के मेडिकल स्टोर में जा घुसी. इधर घटना की जानाकरी के बाद आस-पास के लोग मौके पर जुटे और सूईया पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने इमाम को पहुंचाया अस्पतालः सूचना के बाद सूईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और इमाम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां कटोरिया अस्पताल में डॉक्टर रवीन्द्र कुमार और डॉक्टर राकेश रंजन ने जांच कर इमाम को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अनियंत्रित मैजिक ने मस्जिद के इमाम को टक्कर मार दी और उसके बाद वहां कई दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
"सूचना मिली की जामा मस्जिद के निकट अनियंत्रित मैजिक ने मस्जिद के इमाम को टक्कर मार दी है और उस इलाके में कई दुकानदारों की भी क्षति हुईं है. तुरंत हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और ईमाम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मस्जिद प्रबंधन द्वारा इमाम के परिजनों को दे दी गई है. शव पुलिस के कब्जे में है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- मनीष कुमार, सुईया थानाध्यक्ष