ETV Bharat / state

Banka News: क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था युवक, अगले दिन मिली लाश.. पिता ने जताई हत्या की आशंका - Youth commits suicide in Banka

बांका में युवक की लाश बरामद हुई है. सुबह के समय जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे, तभी देखा कि संदिग्ध हालत में उसका शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

बांका में युवक की लाश बरामद
बांका में युवक की लाश बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 3:33 PM IST

बांका: बिहार के बांका में युवक की संदिग्ध मौत हो गई है. जिस हालत में उसकी लाश मिली है, उससे इलाके में सुनसनी फैल गई. पिता ने जहां हत्या की आशंका जताई है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस परिस्थिति में शव मिला है, उससे लगता है कि उसने आत्महत्या की है. उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मामला जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत फुलवरिया शिवालय के पास का है.

ये भी पढ़ें: Banka Crime : बांका में डबल मर्डर, मारकर कुएं में फेंका.. शिनाख्त में जुटी पुलिस

पिता ने जताई हत्या की आशंका: मृतक की पहचान राजवाड़ा गांव निवासी विष्णु शर्मा (22 ) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि फुलवरिया शिवालय के पास बगीचा है. उधर से जब सुबह में कुछ लोग गुजर रहे थे, तभी शव को पड़ा हुआ देखा. उसके बाद गांव वालों को बुलाया गया. मृतक के पिता ने बेटे की लाश की शिनाख्त की और आशंका जताई कि उसके बेटे की हत्या की गई है.

क्रिकेट खेलने के बाद नहीं लौटा घर: मृतक के पिता लछु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम से ही क्रिकेट खेलने के दौरान घर से निकला था लेकिन रात में घर नहीं आया. हमने सभी परिजनों को फोन करके खोजबीन की. जब कहीं से सूचना नहीं मिली तो रात में हम लोग घर में सोने चले गए. सुबह कटोरिया थाना में आवेदन देने ही पहुंचे थे कि अचानक गांव में शोर हुआ कि एक लड़के का शव मिला है. जब मैंने जाकर देखा तो मेरा ही लड़का विष्णु शर्मा था.

तफ्तीश में जुटी पुलिस: उधर, ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को लाश मिलने की सूचनी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर इंस्पेक्टर अनिल राय और थाना अध्यक्ष महेश्वर पासवान ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. उसके बाद परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया.

"सुबह फोन आया था कि कटोरिया के फुलवरिया शिवालय के निकट एक युवक का शव मिला है. जब वहां पहुंचे तो घटना सही थी. परिजन के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी"- अनिल राय, इंस्पेक्टर, कटोरिया थाना

बांका: बिहार के बांका में युवक की संदिग्ध मौत हो गई है. जिस हालत में उसकी लाश मिली है, उससे इलाके में सुनसनी फैल गई. पिता ने जहां हत्या की आशंका जताई है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस परिस्थिति में शव मिला है, उससे लगता है कि उसने आत्महत्या की है. उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मामला जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत फुलवरिया शिवालय के पास का है.

ये भी पढ़ें: Banka Crime : बांका में डबल मर्डर, मारकर कुएं में फेंका.. शिनाख्त में जुटी पुलिस

पिता ने जताई हत्या की आशंका: मृतक की पहचान राजवाड़ा गांव निवासी विष्णु शर्मा (22 ) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि फुलवरिया शिवालय के पास बगीचा है. उधर से जब सुबह में कुछ लोग गुजर रहे थे, तभी शव को पड़ा हुआ देखा. उसके बाद गांव वालों को बुलाया गया. मृतक के पिता ने बेटे की लाश की शिनाख्त की और आशंका जताई कि उसके बेटे की हत्या की गई है.

क्रिकेट खेलने के बाद नहीं लौटा घर: मृतक के पिता लछु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम से ही क्रिकेट खेलने के दौरान घर से निकला था लेकिन रात में घर नहीं आया. हमने सभी परिजनों को फोन करके खोजबीन की. जब कहीं से सूचना नहीं मिली तो रात में हम लोग घर में सोने चले गए. सुबह कटोरिया थाना में आवेदन देने ही पहुंचे थे कि अचानक गांव में शोर हुआ कि एक लड़के का शव मिला है. जब मैंने जाकर देखा तो मेरा ही लड़का विष्णु शर्मा था.

तफ्तीश में जुटी पुलिस: उधर, ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को लाश मिलने की सूचनी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर इंस्पेक्टर अनिल राय और थाना अध्यक्ष महेश्वर पासवान ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. उसके बाद परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया.

"सुबह फोन आया था कि कटोरिया के फुलवरिया शिवालय के निकट एक युवक का शव मिला है. जब वहां पहुंचे तो घटना सही थी. परिजन के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी"- अनिल राय, इंस्पेक्टर, कटोरिया थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.