बांका: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, सभी पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार का दौर तेज है. इसी बीच सीपीआई ने महागठबंधन के प्रत्याशियों को बांका जिले की पांचों विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक बैठक की है. बैठक में पूर्व विधान पार्षद व सीपीआई नेता संजय कुमार ने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने के लिए दिन-रात एक करने का आह्वान किया.
एनडीए प्रत्याशियों को हराने के लिए हुए हैं एकजुट
पूर्व विधान पार्षद सीपीआई नेता संजय कुमार ने बताया कि बिहार के 243 सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सीपीआई कार्यकर्ता पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि तमाम विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को हराने के लिए ही महागठबंधन के तमाम दल एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि बांका की पांचों विधानसभा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी.
सरकार ने आवाम के साथ किया है अन्याय
संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार ने बिहार कि जनता के साथ अन्याय किया है. विकास के नाम पर बिहार में लूट मची हुई है. बिहार की जनता भी अब इस सरकार से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है और जनता ने भी महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का मूड बना लिया है.