बांका: जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. गुरुवार की देर रात सिरम इंस्टीट्यूट की ओर से निर्मित कोविडशील्ड वैक्सीन बांका पहुंच गई है. जिले को 766 वायल वैक्सीन मिला है. पहले चरण में 700 लोगों को कोविडशील्ड वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. वहीं, गुरुवार की देर रात वैक्सीन आने पर पुरानी अस्पताल परिसर में बनाए गए स्टोर में सुरक्षित रखा गया था. शुक्रवार की सुबह सीएस डॉ. सुधीर महतो सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में वैक्सीन को अलग-अलग किया गया और सुरक्षित वाहन से जिले के सात केंद्रों के लिए रवाना किया गया.
वैक्सीनेशन को लेकर बनाए गए 7 केंद्र
सीएस डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि गुरुवार की देर रात बांका जिले को कोविडशील्ड वैक्सीन की 766 वाइल मिला है. वैक्सीनेशन को लेकर जिले में सात केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें शंभूगंज, बेलहर, कटोरिया, चांदन, बौंसी, धोरैया और बांका शामिल है. हर केंद्र पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. जिसमें सेविका, सहायिका, स्वीपर, नर्स और डॉक्टर शामिल है. कोरोना वैक्सीन के एक वाइल से 10 लोगों को 0.5 एमएल का डोज दिया जाएगा. पहले चरण के वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और सभी का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. सात केंद्रों पर होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर वैक्सीन को सुरक्षित तरीके से रवाना कर दिया गया है.
6 हजार 600 लोगों को किया गया चिन्हित
सीएस ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जिले में 6 हजार 600 लोगों को चिन्हित किया गया है. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आईसीडीएस के कर्मी भी शामिल है. दूसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. सभी का डाटा एकत्रित कर पोर्टल पर अपलोड करने का काम शुरू कर दिया गया है. वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट है और सभी केंद्रों पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से लाभार्थियों को वैक्सीन दिया जाएगा.