ETV Bharat / state

बांका में पेट्रोल पंपों पर टीकाकरण अभियान की शुरूआत, सभी को लगाया जा रहा टीका - बांका में पेट्रोल पंपों पर टीकाकरण

बांका में पेट्रोल पंपों पर मोबाइल टीम की ओर से टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. गुरुवार को पीएचईडी कार्यालय के तमाम कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

बांका
बांका
author img

By

Published : May 26, 2021, 11:02 PM IST

बांका: जिले में टीकाकरण को रफ्तार देने को लेकर डीएम के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर भी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर मोबाइल टीम गठित की गई है. पेट्रोल पंपों पर मोबाइल टीम की ओर से टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. गुरुवार को पीएचईडी कार्यालय के तमाम कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिले में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए टीका एक्सप्रेस यानी मोबाइल टीम को सोमवार से ही सक्रिय कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- COVID वैक्सीन लेने के बाद क्यों हो जा रहे संक्रमित? ले लेंगे तो नहीं होगा कोरोना? जानें EXPERT की राय

पेट्रोल पंप पर टीकाकरण
जिला स्वास्थ समिति द्वारा गठित मोबाइल टीम को पंचायतों में लोगों का टीकाकरण करना था, लेकिन डीएम के निर्देश के बाद बुधवार से पेट्रोल पंप सहित अन्य जगहों पर भी जाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि टीकाकरण अभियान लगातार तेज होता जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग टीका लेने के लिए सामने आ रहे हैं. पेट्रोल पंप पर कर्मियों को टीका देने के बाद मोबाइल टीम यानी टीका एक्सप्रेस कंझिया पंचायत पहुंची. जहां मौजूद लोगों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया और इसके बाद टीका दिया गया.

लोगों की शंका का किया जा रहा है समाधान
सिविल सर्जन ने बताया कि टीकाकरण को लेकर जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है. स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्हें टीकाकरण के फायदे समझा रहे हैं. अगर किसी के मन में टीके को लेकर शंका रहती है तो उसे भी दूर किया जाता है. घर के सदस्यों को बताया जाता है कि अगर कोरोना से बचना है तो टीकाकरण जरूरी है. इसलिए नजदीकी केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका अवश्य लें.

बांका: जिले में टीकाकरण को रफ्तार देने को लेकर डीएम के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर भी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर मोबाइल टीम गठित की गई है. पेट्रोल पंपों पर मोबाइल टीम की ओर से टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. गुरुवार को पीएचईडी कार्यालय के तमाम कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिले में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए टीका एक्सप्रेस यानी मोबाइल टीम को सोमवार से ही सक्रिय कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- COVID वैक्सीन लेने के बाद क्यों हो जा रहे संक्रमित? ले लेंगे तो नहीं होगा कोरोना? जानें EXPERT की राय

पेट्रोल पंप पर टीकाकरण
जिला स्वास्थ समिति द्वारा गठित मोबाइल टीम को पंचायतों में लोगों का टीकाकरण करना था, लेकिन डीएम के निर्देश के बाद बुधवार से पेट्रोल पंप सहित अन्य जगहों पर भी जाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि टीकाकरण अभियान लगातार तेज होता जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग टीका लेने के लिए सामने आ रहे हैं. पेट्रोल पंप पर कर्मियों को टीका देने के बाद मोबाइल टीम यानी टीका एक्सप्रेस कंझिया पंचायत पहुंची. जहां मौजूद लोगों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया और इसके बाद टीका दिया गया.

लोगों की शंका का किया जा रहा है समाधान
सिविल सर्जन ने बताया कि टीकाकरण को लेकर जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है. स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्हें टीकाकरण के फायदे समझा रहे हैं. अगर किसी के मन में टीके को लेकर शंका रहती है तो उसे भी दूर किया जाता है. घर के सदस्यों को बताया जाता है कि अगर कोरोना से बचना है तो टीकाकरण जरूरी है. इसलिए नजदीकी केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका अवश्य लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.