बांका: सीएम नीतीश ने जिले के एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि विरोधी लोग सिर्फ जुबानी जंग करना जानते हैं. राजनीति में अपशब्दों का इस्तेमाल करते है.
काम करने में है विश्वास
सीएम ने कहा कि वे 1974 से राजनीति में सक्रिय हैं. छात्र आंदोलन से लेकर जे पी आन्दोलन तक का राजनीतिक दौर देखा है. लेकिन, उन्होंने कभी भी अपने किसी विरोधी के साथ न गलत व्यवहार किया और न ही गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. नीतीश ने कहा कि वे जुबानी जंग में विश्वास नहीं करते, क्योंकि उनका विश्वास काम करने में है.
सभी सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
सरकार की उपल्धियां गिनाते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बांका में इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ साथ जेएनएम की सुविधा दी जाएगी. साथ ही हर घर नल का जल और शौचालय की व्यव्स्था भी सभी ग्रामीणों को मिलेगी. वहीं विपक्ष पर चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि पुराने समय में शाम होते ही लोग डरते थे. लेकिन,अब हर जगह बिजली पहुंच गयी है, रौशनी आ गयी है. इससे अब भूत का डर खत्म तो हुआ ही इसके साथ साथ लालटेन की भी जरूरत खत्म हो चुकी है.