बांका: जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर तेलिया गांव के पास स्थित आईटीआई में बॉयज हाॅस्टल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया. इसे 4 करोड़ 17 लाख की लागत से बनाया गया है.
बॉयज हाॅस्टल का निर्माण
आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के रहने की समस्या को देखते हुए यहां 100 बेड का बॉयज हाॅस्टल का निर्माण कराया गया है. जिसका निर्माण कार्य मंगलम प्लानर कंट्रक्शन कंपनी ने पूर्ण किया. संवेदक ने चार माह पूर्व ही निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया था. 28 अप्रैल 2019 में इसका निर्माण शुरू किया गया था.
पटना से रिमोट से उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बांका आईटीआई कॉलेज परिसर में नवनिर्मित बॉयज हॉस्टल का पटना से रिमोट से उद्घाटन कर कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया. कॉलेज के प्राचार्य राहुल कुमार ने बताया कि छात्रावास को हैंडओवर करने की प्रक्रिया की जा रही है.
छात्रों को होगी सहुलियत
प्राचार्य ने बताया कि बॉयज हॉस्टल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से अब यहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी सहुलियत होने वाली है. हॉस्टल के अभाव में छात्रों को बांका में रेंट पर रूम लेकर रहने को विवश होना पड़ रहा था. वहीं गर्ल्स छात्रावास का भी निर्माण कार्य यहां चल रहा है. जल्द ही संवेदक की ओर से हैंडओवर कर दिया जाएगा.
गर्ल्स छात्रावास का भी निर्माण
प्राचार्य राहुल कुमार ने बताया कि लड़कियों के हॉस्टल तैयार हो जाने के बाद उनकी भी परेशानी कम हो जाएगी. कॉलेज में पढ़ाई का भी अलग माहौल होगा. जल्द ही सभी लड़कों को हॉस्टल में रहने के लिए कमरा आवंटित कर दिया जाएगा. ताकि हॉस्टल में रहकर अच्छे से पढ़ाई कर सकें.