बांकाः जिले में दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के बाद से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. अचानक मौसम के बदलते मिजाज के कारण लोग असमय ठंड महसूस करते हुए अपने घरों में दुबक ने को विवश हो गए हैं. बारिश के कारण तापमान में कमी आई है और घने कोहरे छाने लगे हैं. सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच गई है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक बारिश की आशंका व्यक्त की है. इस दौरान लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं भी चल सकती है.
घने कोहरे ने परिचालन किया प्रभावित
शहर में सुबह से ही घने कोहरे छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच गई है. जिससे वाहनों के परिचालन भी प्रभावित हो रही है. सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं. मौसम में आए अचानक परिवर्तन की वजह से ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग घरों से कम निकल रहे हैं. कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
बांकाः घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर, विजिबिलिटी पहुंची शून्य के आसपास - city wrapped in thick fog in banka
दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. बारिश के कारण तापमान में कमी आई है और घने कोहरे छाने लगे हैं. मौसम में आए अचानक परिवर्तन की वजह से ठंड भी काफी बढ़ गई है.
बांकाः जिले में दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के बाद से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. अचानक मौसम के बदलते मिजाज के कारण लोग असमय ठंड महसूस करते हुए अपने घरों में दुबक ने को विवश हो गए हैं. बारिश के कारण तापमान में कमी आई है और घने कोहरे छाने लगे हैं. सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच गई है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक बारिश की आशंका व्यक्त की है. इस दौरान लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं भी चल सकती है.
घने कोहरे ने परिचालन किया प्रभावित
शहर में सुबह से ही घने कोहरे छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच गई है. जिससे वाहनों के परिचालन भी प्रभावित हो रही है. सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं. मौसम में आए अचानक परिवर्तन की वजह से ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग घरों से कम निकल रहे हैं. कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.