ETV Bharat / state

बांकाः घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर, विजिबिलिटी पहुंची शून्य के आसपास - city wrapped in thick fog in banka

दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. बारिश के कारण तापमान में कमी आई है और घने कोहरे छाने लगे हैं. मौसम में आए अचानक परिवर्तन की वजह से ठंड भी काफी बढ़ गई है.

banka
banka
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 1:52 PM IST

बांकाः जिले में दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के बाद से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. अचानक मौसम के बदलते मिजाज के कारण लोग असमय ठंड महसूस करते हुए अपने घरों में दुबक ने को विवश हो गए हैं. बारिश के कारण तापमान में कमी आई है और घने कोहरे छाने लगे हैं. सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच गई है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक बारिश की आशंका व्यक्त की है. इस दौरान लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं भी चल सकती है.

घने कोहरे ने परिचालन किया प्रभावित
शहर में सुबह से ही घने कोहरे छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच गई है. जिससे वाहनों के परिचालन भी प्रभावित हो रही है. सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं. मौसम में आए अचानक परिवर्तन की वजह से ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग घरों से कम निकल रहे हैं. कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

फसल के लिए नुकसानदेह हो सकता है कोहरा
मौसम वैज्ञानिक जुबली साहू के मुताबिक दो दिन पूर्व मूसलाधार बारिश के साथ आंधी आई है, जिससे मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया है. मौसम में परिवर्तन रवि फसलों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. घने कोहरे छाए रहने से फसल पर असर पड़ सकता है. खासकर रवि फसल में गेहूं, चना, सरसों के लिए यह मौसम खतरनाक साबित हो सकता है.

बांकाः जिले में दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के बाद से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. अचानक मौसम के बदलते मिजाज के कारण लोग असमय ठंड महसूस करते हुए अपने घरों में दुबक ने को विवश हो गए हैं. बारिश के कारण तापमान में कमी आई है और घने कोहरे छाने लगे हैं. सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच गई है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक बारिश की आशंका व्यक्त की है. इस दौरान लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं भी चल सकती है.

घने कोहरे ने परिचालन किया प्रभावित
शहर में सुबह से ही घने कोहरे छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच गई है. जिससे वाहनों के परिचालन भी प्रभावित हो रही है. सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं. मौसम में आए अचानक परिवर्तन की वजह से ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग घरों से कम निकल रहे हैं. कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

फसल के लिए नुकसानदेह हो सकता है कोहरा
मौसम वैज्ञानिक जुबली साहू के मुताबिक दो दिन पूर्व मूसलाधार बारिश के साथ आंधी आई है, जिससे मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया है. मौसम में परिवर्तन रवि फसलों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. घने कोहरे छाए रहने से फसल पर असर पड़ सकता है. खासकर रवि फसल में गेहूं, चना, सरसों के लिए यह मौसम खतरनाक साबित हो सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.