बांका: बिहार में बांका के सीओ (CO of Banka) के सरकारी वाहन के प्राइवेट चालक को पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा है. उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा 20 राउंड कारतूस बरामद किया गया है. सोमवार को पुलिस की हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस मामले में पूछताछ करते हुए जांच में जुटी हुई है. नवादा थाना के पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और उसी के आधार पर छापेमारी करते हुए रजौन सीओ के सरकारी वाहन के प्राइवेट चालक को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-Aurangabad Crime News: नक्सलियों के ठिकाने पर पुलिसिया कार्रवाई जारी, 2179 राउंड कारतूस और IED बरामद
घर से देसी कट्टे और कारतूस बरामद: नवादा सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना पर धायहरणा महागामा पंचायत के पतसौरीपुर गांव के मोहम्मद शमशेर की गिरफ्तारी हुई है. उसके घर से एक देसी कट्टा और बीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मोहम्मद शमशेर का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और रजौन थाने में आर्म्स एक्ट के तहत उस पर कई केस भी दर्ज है. मोहम्मद शमशेर की पत्नी अंगूरी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रह चुकी है. गिरफ्तार ड्राइवर रजौन अंचलाधिकारी मो. मोइनुद्दीन के सरकारी वाहन का प्राइवेट चालक था.
"गुप्त सूचना पर धायहरणा महागामा पंचायत के पतसौरीपुर गांव के मोहम्मद शमशेर की गिरफ्तारी हुई है. उसके घर से एक देसी कट्टा और बीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है."-दीपक पासवान, सहायक थानाध्यक्ष,नवादा
पहले से तीन मामले हैं दर्ज: इसके साथ ही थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में डकैती कांड में 123/90 और रजौन थाना क्षेत्र में डकैती कांड में 48/94। साथ ही आर्म्स एक्ट में 58 / 94 मामला दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए उसे बांका जेल भेज दिया गया है. सीओ मोइनुद्दीन ने बताया कि मेरे पास मोहम्मद शमशेर अंचलाधिकारी के ड्राइवर के रूप में काम करता था और इस मामले में मुझे कोई जानकारी प्राप्त नहीं है.