बांकाः बिहार के बांका (Banka) जिले में मवेशी शेड पर ईंट भट्ठा का ईंट गिरने से एक बच्चे की मौत (Death Of a Child) उसमें दबकर हो गई. घटना बांका के देवदा मानियारपुर गांव की है. इसमें एक अन्य बच्चा भी घायल हो गया.
लोगों ने बताया कि काफी दिनों से संचालक को रिहायशी इलाके से ईंट भट्ठा (brick kiln) को हटाने की बात कही जा रही थी. लेकिन संचालक इस बात को मानने को तैयार नहीं था. पुलिस के मुताबिक ईंट भट्ठा संचालक अमर चौधरी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- जमुई: ईंट भट्ठा पर हादसा, मिट्टी धंसने से नाबालिग की मौत
मवेशी शेड के नीचे खेल रहे थे बच्चे
लोगों ने जानकारी दी कि दोनों बच्चे मवेशी शेड के नीचे खेल रहे थे. शेड फूस का था. शेड के बगल में ही एक ईंट भट्ठे का काफी सारा ईंट रखा था. बारिश के कारण भट्ठे का ईंट भरभराकर शेड पर गिर पड़ा. इसी में दबकर बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान शंभू यादव के 13 वर्षीय पुत्र बासुकी यादव के रूप में हुई है.
इकलौता पुत्र था बासुकी
हादसे की वजह से एक मवेशी की भी मौत हो गई है. मृत बच्चा बासुकी यादव अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार: 8 महीने तक ईंट-भट्ठा पर बंधक बने थे 40 मजदूर, बर्तन बेचकर पहुंचे बक्सर रेलवे स्टेशन
गैरमजरुआ जमीन पर लगा रहा था भट्ठा
शंभू यादव ने बताया कि भट्ठा संचालक अमर चौधरी को बार-बार रिहाईशी इलाके में भट्ठा नहीं लगाने का आग्रह किया जा रहा था. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. मवेशी शेड के पास ही गैरमजरुआ जमीन है. वहां पर भी वह भट्ठा लगा रहा था. एक अन्य ग्रामीण किशोर यादव ने बताया कि उसे भट्ठा नहीं लगाने के लिए कहा जा रहा था.
भट्ठा संचालक के विरुद्ध दर्ज की जा रही है प्राथमिकी
'देवदा मनियारपुर गांव में ईंट भट्ठे के गिरने से दबकर एक बच्चे की मौत हुई है. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. भट्ठा संचालक अमर चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी शुरू कर दी गई है. मृत बच्चे का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. परिजनों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है. इसको लेकर सीओ सुजीत कुमार को सूचना दे दी गई है. मुआवजा दिलाने को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है.' -शंभू नाथ यादव, टाउन थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: 72 घंटे बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, खंगाला जा रहा झारखंड से लेकर बंगाल कनेक्शन