बांका (कटोरिया): बौंसी थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में तालाब में डूबकर 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना के परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें..वैलेन्टाइन डे स्पेशल: 'प्रेम पथ' को अमर करने के लिए माउंटेन मैन ने चीर डाला था 'पहाड़ का सीना'
फिसलकर गहरे पानी में जाने से मौत
आशा कार्यकर्ता किरण देवी के भाई सुनील यादव का पुत्र सुजीत कुमार उर्फ भुजंगी गेहूं के खेत में पटवन के दौरान मेड़ से नीचे गिर गया था, जिससे उसके कपड़ों में कीचड़ लग गयी थी. तालाब में कीचड़ साफ करने के क्रम में फिसलकर गहरे पानी में चला गया. जब तक उसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें..बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.61 लाख के पार, अब तक 1524 लोगों की मौत
बुआ के घर आया था लड़का
मृत बालक सरैया झारखंड के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चिलरा गांव का रहने वाला था. जो अपनी बुआ के यहां घूमने आया था. हालांकि इस मामले में बौसी थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बालक सुजीत कुमार की मौत की खबर क्षेत्र में फैलते ही घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गयी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उपस्थित ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी.