ETV Bharat / state

बांका में पानी में डूबकर 2 साल के बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम - ईटीवी न्यूज बिहार

बांका के जगन्नाथपुर गांव (Jagannathpur Village Banka) में एक बच्चा खेलने के दौरान गड्ढे के पानी में डूब गया. बच्चे को बचाने के लिए मां भी पानी में कूद पड़ी. पढ़ें पूरी खबर...

बच्चे की मौत
बच्चे की मौत
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:21 PM IST

बांका: शंभुगज थाना क्षेत्र (Shambhugaj Police Station) के जगन्नाथपुर गांव में डूबकर एक मासूम की मौत हो गई. बच्चा खेलते-खेलते गांव में जमे गड्ढे के पानी के पास चला गया, जहां ज्यादा पानी होने के कारण वह डूब (Child Died By Drowning In Banka) गया. बाद में घर वालों ने उसे बेसूध अवस्था में बरामद किया. उसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से अयांश को सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- भागलपुर: नाथनगर में एक और धमाका, तीन छोटे बच्चे जख्मी

घटना बुधवार दोपहर की है. मृतक मासूम सुशांत मंडल का दो वर्षीय पुत्र अयांश कुमार था. गांव में सुशांत मंडल के घर के पास बिहार सरकार की गैर मजरूआ जमीन है. मिट्टी खोदाई के कारण वह जमीन तालाब के रूप में तब्दील हो गई है. घटना के समय सुशांत मंडल की पत्नी रीना देवी घर के बाहर चबूतरे पर बर्तन साफ कर रही थी. वहीं, दो वर्षीय पुत्र अयांश खेल रहा था. खेलने के क्रम में अयांश कब तालाब में चला गया, उसकी मां को पता नहीं चला.

वहीं, कुछ देर बाद जब रीना देवी ने अयांश को खोजने शुरू किया तो वो गड्ढे में बेसुध पड़ा था. ये देख रीना देवी चीखने- चिल्लाने लगी और पुत्र को निकालने के लिए वो खुद पानी में कूद गई. किसी तरह पुत्र को गड्ढे से बाहर निकाला. उसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से अयांश को सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- भागलपुर में बम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत.. दो जिंदा टिफिन बम बरामद

बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. सुशांत मंडल के दो पुत्रों में अयांश कुमार छोटा था. बड़ा पुत्र अनुराग कुमार पांच वर्ष का है, जो गांव के ही स्कूल में पढ़ता है. मां रीना देवी ने बताया कि पति सुशांत मंडल रोजी-रोजगार के लिए दिल्ली में रहता है. घर में वो अकेली ही गृहस्थी चला रही है.

इधर पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना सीओ को भी दी है. सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराने कराई जाएगी. उन्होंने सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिलाया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: शंभुगज थाना क्षेत्र (Shambhugaj Police Station) के जगन्नाथपुर गांव में डूबकर एक मासूम की मौत हो गई. बच्चा खेलते-खेलते गांव में जमे गड्ढे के पानी के पास चला गया, जहां ज्यादा पानी होने के कारण वह डूब (Child Died By Drowning In Banka) गया. बाद में घर वालों ने उसे बेसूध अवस्था में बरामद किया. उसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से अयांश को सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- भागलपुर: नाथनगर में एक और धमाका, तीन छोटे बच्चे जख्मी

घटना बुधवार दोपहर की है. मृतक मासूम सुशांत मंडल का दो वर्षीय पुत्र अयांश कुमार था. गांव में सुशांत मंडल के घर के पास बिहार सरकार की गैर मजरूआ जमीन है. मिट्टी खोदाई के कारण वह जमीन तालाब के रूप में तब्दील हो गई है. घटना के समय सुशांत मंडल की पत्नी रीना देवी घर के बाहर चबूतरे पर बर्तन साफ कर रही थी. वहीं, दो वर्षीय पुत्र अयांश खेल रहा था. खेलने के क्रम में अयांश कब तालाब में चला गया, उसकी मां को पता नहीं चला.

वहीं, कुछ देर बाद जब रीना देवी ने अयांश को खोजने शुरू किया तो वो गड्ढे में बेसुध पड़ा था. ये देख रीना देवी चीखने- चिल्लाने लगी और पुत्र को निकालने के लिए वो खुद पानी में कूद गई. किसी तरह पुत्र को गड्ढे से बाहर निकाला. उसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से अयांश को सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- भागलपुर में बम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत.. दो जिंदा टिफिन बम बरामद

बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. सुशांत मंडल के दो पुत्रों में अयांश कुमार छोटा था. बड़ा पुत्र अनुराग कुमार पांच वर्ष का है, जो गांव के ही स्कूल में पढ़ता है. मां रीना देवी ने बताया कि पति सुशांत मंडल रोजी-रोजगार के लिए दिल्ली में रहता है. घर में वो अकेली ही गृहस्थी चला रही है.

इधर पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना सीओ को भी दी है. सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराने कराई जाएगी. उन्होंने सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिलाया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.