बांका: जिले के बौंसी प्रखंड स्थित बंधुआ कुराबा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से आई पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर साइबर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में साइबर ठगी के बड़े रैकेट से जुड़े होने की बात बताई जा रही है.
साइबर क्राइम से जुड़े बड़े रैकेट का हो सकता है पर्दाफाश
बंधुआ कुराबा थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर क्राइम के तहत गिरफ्तार लोगों ने विभिन्न नामों से सिम लेकर लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाए थे और फिर सीएसपी के तहत निकासी की थी. इस मामले में साइबर ठगी के बड़े रैकेट से जुड़ाव होने की बात कही जा रही है. इस गिरोह के अन्य सदस्य देवघर सहित उसके आस-पास के क्षेत्रों से साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की एक अन्य टीम देवघर में कैंप की है.
गिरफ्तार 6 लोगों को ले गई पुलिस
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बहुत जल्द बडे गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. अंतरराज्यीय गिरोह होने की संभावना जताई जा रही है, जिसका तार बांका के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न शहरों से जुड़ा हुआ है. बंधुआ कुराबा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आई टीम गिरफ्तार 6 लोगों को अपने साथ ले गई है. पूछताछ के आधार पर अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं, गिरोह के सदस्यों ने कुछ भोले-भाले आदिवासी के साथ अन्य लोगों के नाम पर सिम निकासी की थी. शक के आधार पर विभिन्न गांवों से 8 लोगों को पकड़कर थाने में रखा गया है.