बांका: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 40 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद लोग बेपरवाह हैं. सब्जी मंडी और बाजारों में काफी भीड़ रहती है. इससे निपटने के लिए अमरपुर बाजार के व्यवसायियों ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में कई मुददों पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अमरपुर में हाट नहीं लगाया जाएगा. साथ ही साप्ताहिक हाट भी नहीं लगेगा. हाट नहीं लगने से लोगों की भीड़ नहीं जुटेगी और कोरोना संक्रमण के चेन को भी तोड़ने में मदद मिलेगी. व्यवसायियों ने अपने इस निर्णय से स्थानीय प्रशासन को भी अवगत करा दिया है.
अमरपुर में नहीं लगेगा हाट
अमरपुर के व्यवसायियों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अमरपुर नगर पंचायत का भी बुरा हाल है. ऐसे में हम सभी ने मिलकर ये फैसला लिया है. साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनों का पालन किया जाएगा.
हाट नहीं लगाने का निर्णय स्वागत योग्य
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि अमरपुर में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करना चुनौती साबित हो रहा था. इसलिए यहां के व्यवसायियों से हाट नहीं लगाने की अपील की गई थी. इस पर व्यवसायियों ने प्रशासन के आग्रह को गंभीरता से लिया और हाट नहीं लगाने का निर्णय लिया है. ये फैसला स्वागत योग्य है. इससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.