ETV Bharat / state

बांका में ग्रामीणों का जिला मुख्यालय जाना होगा आसान, सरकार की पहल से ब्लॉक और पंचायत में होगी बस सेवा

Bus Service In Banka: बांका में जिला मुख्यालय पहुंचना ग्रामीों के लिए अब आसान हो गया है. सरकार की पहल से अब ब्लॉक और पंचायत में बस सेवा शुरू की जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बांका में ब्लॉक और पंचायत में बस सेवा
बांका में ब्लॉक और पंचायत में बस सेवा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 10:32 AM IST

बांका: बिहार के बांका में जिला मुख्यालय तक आने-जाने के लिए अब सुदूर गांव के लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी होगी. इसके लिए हर ब्लॉक से जिला मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत हर ब्लाक में सात-सात नई बसें खरीदी जाएंगी। इसमें बांका सदर ब्लाक को शामिल नहीं किया जाएगा। जिले के शेष 10 ब्लाकों से बस सेवा जिला मुख्यालय के लिए शुरू की जाएगी.

आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू: इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बस खरीदने पर पांच लाख रुपये तक सरकार अनुदान दे रही है. हर प्रखंड से सात-सात लाभुकों का चयन किया जाना है. इसमें अनुसूचित जाति से दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से दो, पिछड़ा वर्ग से एक, अल्पसंख्यक समुदाय से एक और सामान्य वर्ग से एक लाभुकों का चयन किया जाना है.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इन बातों का रखें खयाल: ऑनलाइन आवेदन के समय जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, मैट्रिक का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की उम्र कम से कम 18 साल हो. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो, साथ ही किसी सरकारी बस में चालक का काम नहीं कर रहा हो.

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी चयन: आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभुकों का चयन तीन सदस्यीय कमेटी के माध्यम से किया जाएगा. इसमें डीएम, डीडीसी और डीटीओ होंगे. लाभुकों का चयन हो जाने के बाद उन्हें बस खरीदने के लिए कहा जाएगा. बस खरीदने के बाद उन्हें अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा. साथ ही इस योजना का लाभ मिलने के बाद लाभुकों को कम से कम पांच साल तक उस बस को नहीं बेचनी होगी.

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत पहल: प्रखंडों से जिला मुख्यालय के लिए बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. रजौन, अमरपुर, बौंसी जैसे प्रखंडों को छोड़ दिया जाए तो कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां से बांका आने में लोगों को काफी परेशानी होती है. चांदन प्रखंड से जिला मुख्यालय की दूरी औसतन 40 किमी से अधिक है. कटोरिया, बेलहर से भी बांका आने में लोगों को परेशानी होती है. डीटीओ प्रेमकांत सूर्य ने बताया कि "मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत हर प्रखंड से लाभुकों का चयन किया जाना है. बस खरीदने के बाद उन्हें अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा."

पढ़ें-Patna News: IGIMS से जल्द शुरू होगी BSRTC की बस सेवा, IGIMS आने जाने वाले मरीजों को मिलेगी सहूलियत

बांका: बिहार के बांका में जिला मुख्यालय तक आने-जाने के लिए अब सुदूर गांव के लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी होगी. इसके लिए हर ब्लॉक से जिला मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत हर ब्लाक में सात-सात नई बसें खरीदी जाएंगी। इसमें बांका सदर ब्लाक को शामिल नहीं किया जाएगा। जिले के शेष 10 ब्लाकों से बस सेवा जिला मुख्यालय के लिए शुरू की जाएगी.

आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू: इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बस खरीदने पर पांच लाख रुपये तक सरकार अनुदान दे रही है. हर प्रखंड से सात-सात लाभुकों का चयन किया जाना है. इसमें अनुसूचित जाति से दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से दो, पिछड़ा वर्ग से एक, अल्पसंख्यक समुदाय से एक और सामान्य वर्ग से एक लाभुकों का चयन किया जाना है.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इन बातों का रखें खयाल: ऑनलाइन आवेदन के समय जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, मैट्रिक का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की उम्र कम से कम 18 साल हो. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो, साथ ही किसी सरकारी बस में चालक का काम नहीं कर रहा हो.

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी चयन: आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभुकों का चयन तीन सदस्यीय कमेटी के माध्यम से किया जाएगा. इसमें डीएम, डीडीसी और डीटीओ होंगे. लाभुकों का चयन हो जाने के बाद उन्हें बस खरीदने के लिए कहा जाएगा. बस खरीदने के बाद उन्हें अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा. साथ ही इस योजना का लाभ मिलने के बाद लाभुकों को कम से कम पांच साल तक उस बस को नहीं बेचनी होगी.

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत पहल: प्रखंडों से जिला मुख्यालय के लिए बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. रजौन, अमरपुर, बौंसी जैसे प्रखंडों को छोड़ दिया जाए तो कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां से बांका आने में लोगों को काफी परेशानी होती है. चांदन प्रखंड से जिला मुख्यालय की दूरी औसतन 40 किमी से अधिक है. कटोरिया, बेलहर से भी बांका आने में लोगों को परेशानी होती है. डीटीओ प्रेमकांत सूर्य ने बताया कि "मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत हर प्रखंड से लाभुकों का चयन किया जाना है. बस खरीदने के बाद उन्हें अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा."

पढ़ें-Patna News: IGIMS से जल्द शुरू होगी BSRTC की बस सेवा, IGIMS आने जाने वाले मरीजों को मिलेगी सहूलियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.