बांका: जिले के भगालपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर ओवरलोडिंग और प्रतिबंधित वाहनों से बालू, छर्री का परिवहन लगातार जारी है. जिसको रोकने का जिम्मा जिला प्रशासन का है. लेकिन यह काम जबरन बालू संवेदक के कर्मी कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, स्थानीय लोगों ने बाराहाट थाना क्षेत्र के मोतिहाट के पास ट्रकों को जबरन रोक रहे बालू संवेदक के कर्मी का विरोध किया.
ये भी पढ़ें : बांका: लॉकडाउन में दिखा सख्ती का असर, सड़कें हुईं सुनसान
स्थानीय लोगों से कहा सुनी
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि बालू संवेदक के कुछ कर्मियों के द्वारा अवैध तरीके से बड़े वाहनों को रोका जा रहा है. सूचना पर बाराहाट के धर्मेंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह के साथ कुछ लोग उस जगह पहुंचकर ट्रक रोकने वालों से पूछताछ करते हुए ट्रकों को अवैध ढंग से रोकने की बात पूछी. जिसमें दोनों पक्ष से जमकर कहा सुनी हो रही है. अवैध ढंग से ट्रक रोकने वालों को बालू संवेदक के कर्मी बताया जा रहे हैं. जब स्थानीय लोगों ने पूछताछ की तो संवेदक के कर्मियों ने बताया कि बाराहाट थानाध्यक्ष आ रहे हैं.
मंटू सिंह की तलाश में जुटी पुलिस
इस दौरान लोगों ने पूछा कि आप को किसने ट्रक रोकने को अधिकृत किया है. बाद में इसका परिणाम यह हुआ कि अवैध कार्य का विरोध करने वाले मंटू सिंह ही पुलिस के रडार पर आ गए. बताया जा रहा है कि मंटू सिंह को पुलिस ने पकड़ने के लिये काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आये. लेकिन उनका चार पहिया वाहन को पुलिस द्वारा जब्त करने की बात सामने आ रही है. इस बाबत पुलिस के बड़े पदाधिकारी मंटू सिंह पर मामला दर्ज होने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : बांका: तरबूज लदे वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक फरार
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि वीडियो बनाने वाले पासर गिरोह के तीन लोग हैं. जिसमें से एक पासर दयानंद यादव है. जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है, जो शराब के नशे में था. पूछताछ में दूसरे अन्य पासर बदरु मियां और मंटू सिंह का नाम सामने आया है, तीनों लोगों पर पासर गिरोह से जुड़े होने को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ अवैध ढंग से ट्रक रोकने को लेकर किसी के द्वारा अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. इसको लेकर जांच जारी है.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है